दंगल में पहलवानों ने दिखाया अपना अपना जौहर

स्वतंत्र प्रभात।
रिपोर्ट-कौशल किशोर
तिन्दवारी । बेंदा घाट के कालिंदी तट पर मां कालका मंदिर प्रांगण में प्रति वर्ष की भांति पुरातन से आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दंगल में भारत के नामी गिरामी पहलवानों ने उत्कृष्ट कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
क़ुरसेजा धाम के महंत स्वामी श्री परमेश्वर दास जी महाराज व पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम सभा बेंदा विवेक सिंह द्वारा उपस्थित क्षेत्रीय व जिला स्तरीय मीडिया बंधुओं के बीच जहां इस ऐतिहासिक दंगल का शुभारंभ किया गया ।वहीं इस अवसर पर स्वामी जी द्वारा पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र भेंट कर माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।विक्रम पहलवान दिल्ली ,आजाद पहलवान एटा ,मोनू पहलवान बांदा, लोटन पहलवान मरका के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। वही एटा के अरुण ने दिल्ली के विकास को पटाखा ।वही के बनारस के संजय ने मथुरा के महेंद्र पहलवान को धूल चटाई ।बांदा के नजाकत अली ने बदौली के महेश को धूल चटा कर दर्शकों की वाहवाही लूटी ।जबकि शिव विलास पहलवान लमेहता तथा अश्वनी पहलवान बनारस के बीच हुई कुश्ती मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ।
इस अवसर पर मौजूद पूर्व सांसद विजय बहादुर सिंह परिहार ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य दलपत सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वरुण यादव, रवि प्रकाश सिंह संजय, बसपा नेता राहुल सिंह ,भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह ,छापर प्रधान विनय कुमार तिवारी, ललित कुमार ग्राम विकास अधिकारी, एडीओ रामकुमार वर्मा ,प्रदीप सिंह राणा ग्राम विकास अधिकारी ,अर्जुन सिंह ग्राम विकास अधिकारी, दिनेश सिंह ग्राम विकास अधिकारी, ज्ञान सिंह यादव प्रधान जसईपुर, महुई प्रधान मलखे श्रीवास, रामकरण यादव प्रधानमिरगहनी ,के0पी सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक रामबाबू यादव,बेंदा चौकी प्रभारी राधा मोहन सहित आदि लोगों ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर उनका उत्साहवर्धन किया ।पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे ।पूर्व बुंदेलखंड केसरी कल्लू पहलवान रेफरी रहे जबकि कमेंट्री की भूमिका रामकरण मिश्रा ने निभाई।
