कोथावां में गन्दगी से बजबजा रही नालियों में मच्क्षर, डेंगू जैसी प्राण घातक बीमारी फैलने की आशंका

कोथावां/हरदोई:-
सरकार से लेकर राज्य सरकार तक स्वच्छ भारत सूंदर भारत बनाने के उद्देश्य से दिन-रात मेहनत कर स्वच्छता अभियान चला कर जनजन को इस मुहिम में शामिल हो इसे सार्थक बनाने के लिए प्रयासरत है वंही दूसरी ओर कोथावां ब्लॉक से जुड़ी सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई न हो पाने के कारण वद से बदतर होती चली जा रही है
महीनों से कोथावां में बनी नालियों की सफाई करने सफाई कर्मी नही पहुच रहे है जिससे कोथावां में बनी नालियों का पानी सड़को पर बहने को मजबूर है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोथावां ब्लॉक परिसर के बाहर व उधर कोथावां चौराहे से अरुणा विद्या मंदिर तक नालियों में पानी रुका पड़ा हुआ है पुरानी बाजार से निकला कोथावां सण्डीला मार्ग पर जाने के लिए अग्निहोत्री फैशन क्लब के पड़ोस में निकलने वाले मार्ग पर भी सफाई न होने के कारण रास्ते पर पानी बह रहा है
वही नालियों में जमा हुआ कूड़ा करकट जो कि स्वक्षता अभियान की पोल खोल रहे है वही दूसरी ओर नालियों में भरा गन्दा दूषित बदबूदार पानी जिसमे अनेको प्रजाति के मच्क्षर पनप रहे है और इससे लोगो को बीमारी फैलने का डर सा लगा रहता है कोथावां में फैलती गन्दगी को देखते जिससे लोगो के आस पास में फैलती गन्दगी से लोग परेशान है सासन जब अपनी गुनवताओ की जानकारी देने लगती है तब ग्रामीणों का गुस्सा भड़क जाता है और ग्रामीण उतर जाते है केंद्र सरकार हर जगह साफ सफाई करती नजर आ रही है
मगर कोथावां में इन विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायतों पर इस ओर विभाग के कुछ अधिकारी व सफाई कर्मचारी इस ओर ध्यान ही नही दे रहे है कोथावां के कुछ लोगो ने बताया कि सफाई न होने के कारण मलेरिया,जैसी तमाम विमारी हमारे बच्चों को होने लगती है जब उनसे हकीकत के बारे में पूछा जाए तो बहुत कुछ बता डालते है कोथावां चौराहे से लेकर कोथावां नहर चौराहे तक नालियों की सफाई नही है और उन नालियों में कूड़ा जमा होने के कारण
लोगो के दुकानों व घरों में पानी चला जाता है कि ये जो गन्दगी का पानी है इस गन्दगी में तमाम विषैले जीव पनपने लगते है जिससे लोगो को तमाम बीमारी हो सकती है सफाई कर्मी अपनी मन मानी करते हुए नजर आ रहे है व कोथावां में कही कही पे देखा जा रहा है कि लोग अपने अपने घरों के सामने नाली पाटे हुए है
जिससे लोगो के घरों का पानी निकल पा रहा है नगवा के कोथावां में किये शॉप अग्निहोत्री फैशन क्लब के मनीष जी ने बताया कि पुरानी बाजार वाली गली में घरों का पानी रुका रहता है नाली की सफाई न होने के कारण यह समस्या बढ़ती जा रही है जिससे रुके हुए पानी मे कई प्रकार के जीवो की उतपत्ति के कारण कई प्रकार की बीमारीयाँ फैल रही है ग्रामीणों ने बताया कि सरकार अपने काम के समय ओट मांगने आती है कई गुण बताती है कि ये बनवा देंगे वो बनवा देंगे मगर जीत जाने के बाद वही लोग ठेंगा दिखाते हुए नजर आते है ये सफाईकर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे है
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/controllers/Home.php
Line: 144
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/index.php
Line: 315
Function: require_once