निरीक्षण आख्या 02 दिवस के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगेंः- खरे

हरदोई ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद में अवस्थित विकास खण्डों में योजनाओं के प्रभावी संचालन एवं अभिलेखों के अद्यावधिक रख-रखाव तथा कार्यालय व परिसर के सुव्यवस्थित रख- रखाव हेतु जनपद में तैनात समूह (क) के प्रादेशिक विकास सेवा के अधिकारियों को निम्न विवरण के अनुसार विकास खण्ड गोद देते हुए निर्देशित किया गया है
कि वह प्रथम एवं द्वितीय चक्र की तिथियों में अपने आवंटित विकास खण्ड में जाकर निरीक्षण करेगें और निरीक्षण के दौरान ब्लाक की सामान्य व्यवस्था, कार्यालय एवं परिसर का सुव्यवस्थित रख-रखाव, अभिलेखों का रखरखाव, मनरेगा, आवास, शौचालय की पत्रावलियों के समुचित रखरखाव तथा आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षणों की अनुपालन आख्या को भी देखेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र में 31 अक्टूबर, 07, 14, 21 व 28 नम्बर तथा द्वितीय चक्र में 02, 09, 16, 23 व 30 दिसम्बर 2019 को जिला विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक हरपालपुर, कोथावां, भरखनी, हरियावां व बावन, परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा ब्लाक पिहानी, टड़ियावां, शाहाबाद, टोडरपुर व साण्डी, उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा ब्लाक मल्लावां, कछौना, सुरसा, अहिरोरी व माधौगंज तथा उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा ब्लाक भरावन, सण्डीला, बेहन्दर तथा बिलग्राम का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होने कहा है कि उपरोक्त अधिकारी निर्धारित तिथि को विकास खण्ड मुख्यालय जाकर तथा अपरिहार्य स्थिति होने पर अगले कार्य दिवस में निरीक्षण करके अपनी निरीक्षण आख्या 02 दिवस के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगें।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once