सैनिक कल्याण सम्मेलन में प्रशस्ति पत्र देते क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर

सैनिक कल्याण सम्मेलन में प्रशस्ति पत्र देते क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता आशुतोष शर्मा जलालपुर अंबेडकर नगर
थाना परिसर जलालपुर में रविवार को सर्किल के जलालपुर जैतपुर मालीपुर की पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी शालिनी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
जिसमें जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह उप निरीक्षक विवेक वर्मा ,गजेंद्र विक्रम सिंह, हवलदार सिंह यादव ,कांस्टेबल जफर अली अमित सिंह ,बाल कृष्ण तिवारी, लक्ष्मी यादव व जैतपुर प्रभारी विजय कुमार सिंह , उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव, रविंद्र प्रताप सिंह मुख्य आरक्षी मुन्ना कुशवाहा आरक्षी राहुल कुमार को प्रशस्ति पत्र देने के बाद क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने बताया कि पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए
जौनपुर जनपद के सरपतहा थाना निवासी 25000 के इनामिया भानु उर्फ चंद्रभान को धर दबोचा साथ ही सुल्तानपुर का शातिर अभियुक्त गोविंद यादव जलालपुर का प्रवेश कुमार अखंड नगर के शातिर गणेश सोनी, सुनील पांडे व जैतपुर पुलिस ने 25000 का इनामी बदमाश गोरखपुर के जयप्रकाश समेत कई को धर दबोचने में कामयाब हुए। प्रशस्ति पत्र वितरण के बाद क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मियों की समस्या को विस्तार से सुन कर निदान करने का भरोसा दिया मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे।
