राजधानी के अलीगंज में जन समस्याओं पर स्वतंत्र प्रभात का कड़ा प्रहार आम जनता का जानवरो जैसा हाल देखिये पूरी ग्राउंड रिपोर्ट

राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित लाला लाजपत राय वार्ड में जन समस्याओं पर "स्वतंत्र प्रभात" की विशेष पड़ताल....
आम जनता का जानवरों जैसा हाल देखिये पूरी ग्राउंड रिपोर्ट....
वार्ड- लाला लाजपत राय वार्ड अलीगंज लखनऊ
जनता :- विगत कई वर्षों से परेशानियों से त्रस्त जनता के बीच "स्वतंत्र प्रभात" की टीम पहुंचने से स्थानीय निवासियों में मची हलचल टीम देखते ही घरों से निकल कर बताए अपने अपने दुख दर्द I
पार्क :- बदहाल पार्कों की बोलती तस्वीरें...
अवैध दूध डेरियाँ :- क्षेत्र में अवैध दूध डेरियाँ एवं आवारा पशुओं का जमघट....
अराजक तत्व :- क्षेत्र में अवैध रूप से एसबीआई कॉलोनी के मकानों पर अवैध कब्ज़ा कर रह रहे लोग, क्षेत्र में खुले आम जुआ, शराब एवं गांजे के सेवन के बाद मच रहा उत्पात...
बदहाल सड़कें तथा बजबजाती नालियां,उफनाते सीवर...
क्षेत्र की जर्जर सड़कें, बरसात में घरों के अंदर उफनाते सीवर से परेशान आम जनता....
लखनऊ
राजधानी लखनऊ स्थित लाला लाजपत राय वार्ड के निवासी कई समस्याओं से काफी दिनों से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से कई बार किया लेकिन क्षेत्रीय पार्षद द्वारा किसी भी समस्या का आज तक कोई भी समाधान नहीं हुआ, स्थानीय निवासियों के मुताबिक पार्षद किसी भी कार्य को ना नहीं करते और ना ही कोई समाधान करते हैं जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है।
पार्क :- बदहाल पार्कों की बोलती तस्वीरें...
क्षेत्रीय जनता ने त्रस्त होकर "स्वतंत्र प्रभात" टीम से लगाई गुहार....
"स्वतंत्र प्रभात" की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां की पड़ताल किया और पाया कि वहां के लोग काफी समस्याओं से परेशान थे। "स्वतंत्र प्रभात" की टीम से बातचीत के दौरान सभी ने अपनी- अपनी समस्याओं को रखा और वहां के क्षेत्रीय पार्षद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यहां के पार्षद चुनाव के बाद से आज तक क्षेत्र में दिखाई तक नहीं दिए तो वह जनता की समस्या का समाधान कैसे करेंगे और क्षेत्र की जनता किस हाल में रह रही है उन्हें क्या पता होगा।
अवैध दूध डेरियाँ :- क्षेत्र में अवैध दूध डेरियाँ एवं आवारा पशुओं का जमघट....
स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां पर कुछ अवैध डेरियाँ बसी हुई हैं जिससे आवारा पशुओं का कहर जारी है जिससे कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और यहां के सभी पार्कों में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है। दिन रात यहाँ पर स्थानीय युवा बाहरी लोगों के साथ जुआ, शराब एंव गांजा पार्कों में बैठकर पीते हैं तथा पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाते हैं, यहाँ की क्षेत्र की सड़के जर्जर हो चुकी हैं, नालियां बजबजा रही हैं।
ऐसी तमाम समस्याओं से लाला लाजपत राय वार्ड की जनता काफी दिनों से परेशान है।
अराजक तत्व :- क्षेत्र में अवैध रूप से एसबीआई कॉलोनी के मकानों पर अवैध कब्ज़ा कर रह रहे लोग, क्षेत्र में खुले आम जुआ, शराब एवं गांजे के सेवन के बाद मच रहा उत्पात..
जनता ने क्षेत्रीय पार्षद पर आरोप लगाते हुये कहा कि क्षेत्र में बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिससे पूरी जनता त्रस्त हो चुकी है, स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सीवर लाइन करीब 35 साल पुरानी होने से जर्जर हो चुकी है जिसकी वजह से बरसात के दिनों में सीवर उफनाने से सीवर का पानी घरों के अंदर भर जाता है। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना लगातार बनी रहती है।
बदहाल सड़कें तथा बजबजाती नालियां,उफनाते सीवर...
नई सीवर लाइन करीब आठ वर्ष पूर्व बिछाई गई थी लेकिन आज तक नई सीवर लाइन को घरों से जोड़कर चालू नहीं किया जा सका है, क्षेत्र में नालियाँ पटी पड़ी हैं और ऐसी तमाम समस्याओं से जनता परेशान है लेकिन वहां के जिम्मेदार सिर्फ हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं और जब कोई शिकयत ले कर जाता है तो उनको कार्यवाही का सिर्फ आश्वासन दे कर वहां से चलता कर दिया जाता है।
क्या बोले जिम्मेदार.....
क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराया जायेगा और मुख्य समस्याओं पर गोल मोल बात किया।
पार्षद राघव राम तिवारी .........
लाला लाजपत राय वार्ड की हालत बद से बत्तर हो चुकी है जब हम पार्षद थे जनता को काफी राहत थी और जनता के एक फ़ोन पर जल्द से जल्द समस्या का निवारण होता था, आज भी हमारे क्षेत्र की कोई समस्या होती है तो जनता के लिए काम करता हूँ,अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेना जानता हूँ तो निभाना भी जानता हूँ और जनता के साथ सड़क पर उतरने के लिए भी तैयार हूँ I
पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी
एसबीआई कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच कराकर अतिशीघ्र विधिक कार्यवाही किया जायेगा।
सहायक महा प्रबंधक एस० बी० आई (तकनीकी)
इस जोन में हमने जल्द ही कार्यभार संभाला है,कुछ ही दिनों में इन सभी पार्कों की साफ-सफाई शुरु किया जाएगा और स्थाई रूप से पार्कों के रख रखाव हेतु उद्यान विभाग को पत्र भेजकर माली की व्यवस्था कराई जाएगी कूड़ा उठाने की समस्याओं का समाधान भी 10 दिनों के भीतर कराया जायेगा।
अरुण चौधरी जोनल अधिकारी जोन-3 नगर निगम
E-Mail - [email protected]
वरिष्ठ संवाददाता -विजय गुप्ता
विशेष क्राइम संवाददाता- रणवीर सिंह
विशेष संवाददाता- अजय कुमार यादव
कैमरामैन- दीपक कुमार
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once