मुठभेड़ में पकड़े गए चार शातिर अपराधी

खमरिया,खीरी -
पुलिस अधीक्षक पूनम के आदेश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में चलाये जा रहे अभियान तहत क्षेत्राधिकारी धौरहरा अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व धौरहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात व शनिवार को तड़के मुखबिर की सूचना पर जालिमनगर पुल के समीप घाघरा नदी के किनारे हुई मुठभेड़ में दो शातिर इनामिया बदमाशों सहित 4 अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हो गई।
इस दौरान इनके पास से अवैध असलहों सहित नकदी व भारी मात्रा में जेवर बरामद हुए।पुलिस अधीक्षक पूनम के आदेश पर धौरहरा क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व धौरहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को तड़के घाघरा नदी के किनारे शातिर बदमाशों के होने की मुखबिर से सूचना मिली।
जिसको गंभीरता से लेते हुए पूरी टीम नदी किनारे पहुँचकर खोजबीन शुरू की तभी बदमाशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी।जिसका माकूल जबाब देते हुए पूरी टीम ने बीस बीस हजार के दो इनामिया जाबिर पुत्र सुल्तान निवासी त्रिकोलिया थाना ईसानगर,जोखे उर्फ चोखे पुत्र रामदत्त कोरी निवासी दामूबेहड़ थाना ईसानगर व पड़ोसी जनपद बहराइच के अखिलेश वर्मा पुत्र जमींदार निवासी ग्राम दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट व बाबादीन पासी पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम रामपुर टेपरा थाना खैरीघाट को दबोच लिया।
इस दौरान इनके पास जामा तलाशी के दौरान अवैध असलहा जिंदा कारतूस व एक हार,3 जोड़ी झुमकी,2 जोड़ी टॉप्स,6 अंगूठी,एक नाक की कील,3 नथुनी,3 जोड़ी पायल,1 हथफूल,4 जूड़ा,4 चैन,एक गुच्छा,18 बिछिया,1 ताबीज 2 जोड़ी कंगन,एक शेरवानी मय स्कार्प,एक शर्ट का कपड़ा,तथा तीन मोटर साइकिलें बरामद कर पूछतांछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धौरहरा अजय प्रकाश मिश्रा,प्रभारी स्वाट टीम खीरी अनिल सिंह,निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल,उप निरीक्षक रामकुमार,हेड का.कृष्णकुमार,विजय कुमार,सिपाही विकल कुमार,परीक्षित चौरसिया,स्वाट टीम के सिपाही अजीज,पुनीत यादव,संजय कुमार,व अजीत यादव मौजूद रहे।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/controllers/Home.php
Line: 144
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/index.php
Line: 315
Function: require_once