पेड़ों से धूल हटाने व छिड़काव के लिये लगायी मशीनें

पेड़ों पर से मशीनों द्वारा धूल हटाते नगर निगम कर्मी
अलीगढ़
वर्तमान प्रदूषण और स्माॅक के कारण जनसामान्य को हो रही असुविधा व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा इस ओर कड़े कदम उठाये जाने के दिशा निर्देश जारी किये गये है। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने वर्तमान परिस्थितियों से निपटने के लिये नगर निगम स्तर से ठोस कार्ययोजना बनाते हुये अपनी सभी छिड़काव करने वाली मशीनों को परिस्थतियाॅ सामान्य होने तक शाम 5 बजें से रात्रि 10 बजं तक पेड़ पौधों की धूल हटाने, डिवाइडरों की धुलाई व सड़क की धूल को उठाने के लिये लगाया है।
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि वर्तमान परिस्थतियाॅ जनसामान्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है और इसके लिये सभी नागरिकों को एक साथ पहल करनी होगी जहाॅ तक हो मुंह पर मास्क लगाकर वर्तमान परिस्थितयों में घर से बाहर निकले।
उन्होनें बताया कि वर्तमान प्रदूषण व स्माॅक को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल जैटिंग मशीनों से डिवाइडरों व रास्ते में लगे पेड़-पौधों पर लगी धूल को हटाने हेतु छिड़काव व रोड स्वीपिंग मशीनों से सफाई का कार्यक्रम दिनांक 01.011.2019 से 5.11.2019 तक सायं 5 बजें से रात्रि 10 बजें तक निर्धारित किया जाता है।
सीवर जैटिंग मषीन का रूट क्रमांक वाहन का नाम ड्राईवर निर्धारित रूट 1 एसएलसीएम(जलकल) पम्पू सारसौल चैराहे से जीटी रोड से तहसील चैराहे से मालगोदाम बस स्टैण्ड गांधी पार्क चैराहे तक 2 एसएलसीएम(जलकल) श्री राकेष गांधी पार्क बस स्टैण्ड से षीषियापाड़ा मानिक चैक से सासनीगेट चैराहे से आगरा रोड वापिस सासनीगेट से मथुरा रोड 3 बिन वाषर मषीन(उद्यान)
इमरान मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड से क्वार्सी बाईपास तक क्वार्सी बाईपास से कमालपुर बाईपास एटा चंुगी तक 4 एसएलसीएम(वर्कषाॅप) लख्मी कठपुला से दीवानी कचहरी से तस्वीर महल से शमसाद मार्केट से जमालपुर होते हुये जमालपुर फ्लाई ओवर एफएम टावर तक 5 एसएलसीएम(वर्कशाॅप) सोनू बस स्टैण्ड गांधी पार्क से नौरंागबाद पुल से एटा चुंगी बाईपास तक
रोड स्वीपिंग मषीन का रूट 1 रोड स्वीपिंग मषीन(छोटी) रामवीर तस्वीर महल चैराहे से जेल रोड पुल से तहसील तिराहे 2 रोड स्वीपिंग मषीन बडी श्री प्रमोद षेखर जीटी रोड सारसौल चैराहे से तहसील तिराहे से मसूदाबाद होते हुये मालगोदाम बस स्टैण्ड तक 3 रोड स्वीपिंग मषीन छोटी श्री ष्यामवीर तस्वीर महल चैराहे से षमषाद मार्केट से फिरदौसनगर तथा षमषाद मार्केट से अनूपषहर जमालपुर फ्लाईओवर तक
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once