भारतीय युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया बाल दिवस

सीतापुर भारतीय युवा शक्ति संगठन के बैनर तले बड़े ही धूमधाम के साथ बच्चों को उपहार भेंट कर बाल दिवस मनाया गया l
सीतापुर के नगर इस्माइलपुर में रामबाबू श्रीवास्तव समाजसेवी के आवास पर भारतीय युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में बाल दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हसीना खातून एवं विशाल श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ रामबाबू श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक देश का प्रत्येक बच्चा शिक्षित नहीं हो जाता है
तब तक असली मायने में बाल दिवस का कोई मतलब नहीं रहता है अमित पाल ने कहा कि हम हर साल बाल दिवस मनाते हैं किंतु सड़कों पर जब बालकों को घूमते देखते हैं तो मन बड़ा पितृत्व हो जाता है हकीकत से हम कोसों दूर है भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक कपिल श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय युवा शक्ति संगठन जिस प्रकार से कार्य करता है
और आज का कार्य बाल दिवस मना रहा है या बहुत ही नेक और सराहनीय है श्रीवास्तव ने संगठन के समस्त पदाधिकारियों को इसके लिए धन्यवाद कहा भारतीय युवा शक्ति संगठन की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसीना अंसारी ने कहा कि भारतीय युवा शक्ति संगठन का एक ही लक्ष्य है
कि भारत का प्रत्येक बच्चा बच्चा शिक्षित हो कहीं पर कोई अता ना रह जाए शिक्षा ही वह पूंजी है जो किसी व्यक्ति से कोई छीन नहीं सकता परी साकेत हॉस्पिटल के एमडी शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि भारतीय युवा शक्ति संगठन ने बच्चों को उपहार देकर बाल दिवस मनाया है वास्तविकता या काम बहुत सराहनीय है श्री वर्मा ने यह भी कहा संगठन द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है इसमें कहीं भी मेरी आवश्यकता पड़े तो निस्संदेह मुझसे कहा जाए
मैं पूरी कोशिश के साथ इस संगठन के माध्यम से लोगों की मदद करूंगा भारतीय युवा शक्ति संगठन के संस्थापक राजा करन सिंह ने समस्त आए हुए अतिथियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभिभावक को भले ही एक वक्त का खाना कम कर दिया जाए मगर अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं क्योंकि शिक्षा ही व प्रकाश है जो बच्चे को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाता है श्री सिंह ने यह भी कहा कि अशिक्षित प्राणी पशु समान होता है
जिसे दुनिया के विषय में कोई ज्ञान नहीं होता इसलिए शिक्षा बहुत अनिवार्य है आवश्यक ही नहीं है किस सर्विस के लिए शिक्षा ग्रहण की जाए शिक्षा ही हमारे जीवन को निखारने का कार्य करती है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने का प्रयोग अवश्य करें श्री करण ने यह भी कहा कि यदि शिक्षण कार्य में कोई किसी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो वह माता पिता एक बार अवश्य भारतीय युवा शक्ति संगठन को अवगत कराएं हम पूरा प्रयास करेंगे कि उसकी कठिनाइयों को दूर करते हुए
उसके बच्चों को शिक्षित कराया जाए और जो भी मदद संभव हो उसके लिए की जाए कांग्रेस के कार्यकर्ता मिथिलेश वैश्य चले कहा कि शिक्षा की वजह से ही आज हम लोगों का यह मुकाम हासिल हुआ है इसलिए जीवन में शिक्षा बहुत अनिवार्य है श्रीमती वैश्य ने सभी आए हुए अभिभावकों एवं बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारतीय युवा शक्ति संगठन इसी प्रकार से कार्य करता रहे ताकि लोगों की मदद होती रहे और भारतीय युवा शक्ति जो भी कार्य करती है
उसमें हम बढ़-चढ़कर के अपना सहयोग करेंगे l भारतीय युवा शक्ति संगठन के कार्यक्रम में संचालक कर रहे डॉ अहमद खान ने कहा कि यह सौभाग्य है हमारा जो इस कार्यक्रम का आज हम संचालन कर रहे हैं हमारी ही नहीं बल्कि तमाम भारतवासियों की या तमन्ना है कि यह संगठन और आगे बढ़े और इसी प्रकार से अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करता रहे
ताकि बच्चों के साथ साथ जरूरतमंदों को भी सहायता मिलती रहे l इस कार्यक्रम में हसीना खातून ,रौफ अंसारी ,रामबाबू श्रीवास्तव समाजसेवी ,भारतीय युवा शक्ति संगठन नगर अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव ,नगर मंत्री अमित पाल, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष हसीना अंसारी, कांग्रेश की सदस्य मिथिलेश वैश्य , किस्मतुन ,डॉ अहमद खान भारतीय युवा शक्ति पांडे प्रभारी, परी साकेत हॉस्पिटल m.d. शैलेन्द्र वर्मा ,भारतीय स्टेट बैंक पूर्व शाखा प्रबंधक कपिल श्रीवास्तव, भारतीय युवा शक्ति संगठन संस्थापक राजा करन सिंह
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once