बाल दिवस पर जियो फेस्ट व टेक्नो फेस्ट का हुआ आयोजन

- बच्चो ने लगायी 150 माॅडलो की विषाल प्रदर्षनी
उन्नाव। जेडीवीएम इन्टर कツलेज ओसिया
में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिओ फेस्ट व टेक्नो फेस्ट का भव्य कार्यम आयोजित हुआ। कार्यम का उद्घाटन विश्वनाथ सिंह धानाचार्य जूनियर थमिक विद्यालय ओसिया सीके शुक्ल व एसवीएम इन्टर कツलेज उन्नाव द्वारा संयु¦ रूप से हुआ। विद्यालय के धानाचार्य जयकाश मिश्र ने आमंत्रित अतिथिगण का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यमों से विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई सृजनात्मक क्षमता का कटीकरण होता है इससे बच्चे इनोवेटिव बनते है।
इस अवसर पर पूर्व धान ओसियाᄀ रविन्₩ कौशल भदौरिया भी उपस्थित रहे। कार्यम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा निर्मित लगभग 150 मツडलों की विशाल दर्शनी ने आगंतुकों का मन मोह लिया जिसकी सभी ने भूरि-भूरि शंसा की।
जिओ फेस्ट व टेक्नो फेस्ट के 150 मツडलों में आचार्य राजकमल व सीनियर छात्र सूर्यांश दीक्षित, दीपक, वेग गुप्ता, विवेक सिंह द्वारा बツयोस्कोप, हाइडᆰोलिक टᆰैक, आचार्य सुनील तिवारी व छात्र आर्यन, आनंद, अभय द्वारा ताप कटिबन्ध व ज्वालामुखी के साथ स्विमिंग पूल वाटर कूलर, मिसाइल, कंप्यूटर, लैपटツप भारत का मानचित्र, पवन चक्की, सौरᅤर्जा, गोबर गैस, इग्लू हाउस, एक कोशिकीय जीव, तंत्रिका कोशिका, स्वच्छ भारत, वायु दूषण का निराकरण,
.तिक .श्य, .षि यंत्र, ग्रीन सिटी, मोटर बोट, गणित सूत्र चार्ट जो आचार्य सोनम मिश्र, सौर्य मंडल, ब्रजेश बाजपेई, विमल शुक्ल, रोहित शुक्ला, अरुण शर्मा, नन्द कुमार, देवराज, अरविन्द पटेल, कुलदीप शर्मा, अनुज शुक्ल, मुन्ना सिंह व विद्यार्थी दिव्या बाजपेई, सियांक्षी सिंहानिया, आर्यन, आर्या, उत्कर्ष तिवारी, ाची, श्रद्धा, शिवानी, कशिश, अमन, तरुण, आसिफा, स्नेहा, आसिया, आरुशी, श्वेता, निकिता, समीक्षा, गोविन्द, नंदिनी भदौरिया, अंकिता शर्मा, सौम्या, शगुन आदि सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित मツडल विशेष उल्लेखनीय रहे।
इसी कार एनबीजीई आई के शाखा एसवीएम कツलेज रोड में विज्ञान एवं कला दर्शनी का ारंभ संस्था के निर्देशक वेणुरंजन भदौरिया एवीएम की धानाचार्या अंजना भदौरिया, शैलजाशरण शुक्ला तथा एएसएम धानाचार्य ¬दयनारायण ने फीता काटकर किया। बच्चों द्वारा स्वनिर्मित विज्ञान एवं कला के मツडलों के अंतर्गत साहित्यिक झांकी में वेदपुराण उपनिषद तथा लेखक एवं कवियों का परिचय स्तुत किया गया।
बीघापुर क्षेत्र में स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ सगवर में शिक्षार्थियों में शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए जिओ फेस्ट तथा टेक्नोफेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कला विज्ञान तथा साहित्य के क्षेत्र में अनेकों मツडल को बनाकर बच्चों ने अपने तकनीकी ज्ञान को
दर्शित किया। कार्यम का शुभारंभ हिंदी के पद्म नारायण पांडे के द्वारा माता सरस्वती तथा भारत के थम धानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के माल्यार्पण के साथ किया गया।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once