67 वर्षीया वृद्धा को अब नहीं मिला वृद्धापेंशन योजना का लाभ, सरकार से लगाई मदद की गुहार

67 वर्षीया वृद्धा को अब नहीं मिला वृद्धापेंशन योजना का लाभ, सरकार से लगाई मदद की गुहार


 

67 वर्षीया वृद्धा को अब नहीं मिला वृद्धापेंशन योजना का लाभ, सरकार से लगाई मदद की गुहार

सतगामा/कोडरमा/झारखंड:-

कोडरमा जिला के सतगावा प्रखण्ड अंतर्गत मरचोई कटहरा गाँव की 67 वर्षीया सिया देवी को अब तक वृद्धापेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। इस सम्बंध में वृद्धा ने बताया कि पाँच वर्ष पहले इनका वृद्धापेंशन संसय हो गया था लेकिन अब तक इसका लाभ इन्हें नहीं मिल पाया। बताया कि अपनी इस समस्या को लेकर ये कई बार पदाधिकारियों से मिलकर उन्हे अपनी समस्या बताई, खाता खोलवाया फिर भी इनका वृद्धापेंशन प्रारंभ नहीं हो पाया। वृद्धा ने बताया कि इनकी उम्र  लगभग 67 साल हो चुकी है। बताया कि इन्हें किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला यहाँ तक कि अब तक इनको वृद्धापेंशन का भी लाभ नहीं मिला। विभाग से निराश महिला ने सरकार से जल्द से जल्द अपनी वृद्धापेंशन प्रारंभ कराने की माँग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel