दिन के उजाले में अवैध कोयला तस्करी जोरों पर

दिन के उजाले में अवैध कोयला तस्करी जोरों पर

दिन के उजाले में अवैध कोयला तस्करी जोरों पर


जिला प्रशासन व वरीय अधिकारी अगर इस मामले को जड़ से जांच करें तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आएंग

बोआरीजोर, गोड्डा, झारखंड:-


शोशल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल वीडियो बोआरीजोर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में मोटरसाइकिल जुगाड़ गाड़ी से कोयला ढुलाई एवं अवैध कोयला तस्करी दिन के उजाले में खुलेआम किया जा रहा है। थाना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर किसके आदेश पर अवैध तस्करी व उगाही किया जा रहा है।

 इसीएल राजमहल कोल परियोजना कोयला के संकट से जुझ रही है, वहीं ललमटिया थाना, महागामा एसडीपीओ शिव के शंकर तिवारी एवं ईसीएल प्रशासन अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ बोआरीजोर थाना क्षेत्र में दिन के उजाले कोयला ढुलाई किया जा रहा है, और तस्करों से खुलेआम पैसा उगाही किया जा रहा है। शोशल मीडिया में हो रही वायरल वीडियो में कोयला तस्करी कर रहे लोगों से अवैध रूप पैसा उगाही करते नजर आ रहें है।

 आखिर सवाल उठता है कि उगाही का पैसा कहाँ से कहाँ तक पहुँचता है, हिस्सेदारी में कौन सा कौन से लोग शामिल हैं। देखा जाय तो सफेद रंग कुर्ता पहनकर इस तरह की काली कमाई करने वाले लोग मालामाल हो रहे है। बतादें की क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है, इसमें कौन-कौन से लोग संलिप्त है फिलहाल ये तो जांच के का विषय है। जिला प्रशासन व वरीय अधिकारी अगर इस मामले को जड़ से जांच करें तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel