रेम्बा हॉल्ट में विद्युत में गड़बड़ी के कारण पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास दो घंटे खड़ी रही रेल

रेम्बा हॉल्ट में विद्युत में गड़बड़ी के कारण पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास दो घंटे खड़ी रही रेल

रेम्बा हॉल्ट में विद्युत में गड़बड़ी के कारण पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास दो घंटे खड़ी रही रेल


स्वतंत्र प्रभात-

जमुआ/ गिरिडीह- झारखंड

रेम्बा रेलवे विद्युत में तकनीकी ख़राबी के कारण मधुपुर से कोडरमा जा रही यात्री रेल जमुआ के पोबी रेलवे ओवरब्रिज के पास दो घण्टे से खड़ी रही। जिससे भीष्ण गर्मी में परेशानीयो का सामना करना पड़ा। सिग्नल मिलने के पश्चात ट्रेन गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुई। ट्रेन ठहराव की अफवाह के कारण कौतूहल वश आस पड़ोस के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वास्तविकता से जब लोग अवगत हुए तो प्रसन्नता  निराश में तब्दील हो गया। इस बाबत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिलाध्यक्ष  युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय व युवा मो 

सिराज अंसारी ने कहा कि एकीकृत बिहार सरकार में तीन बार रहे कैबिनेट मंत्री व भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व सदानंद प्रसाद की ऐतिहासिक जन्मभूमि ग्राम पंचायत पोबी रही है इनके नाम पर पोबी में 2 मिनट का ठहराव होना चाहिये। दर्जनाधिक गाँव के 20 से 25 हजार की आबादी लाभान्वित होते। पूर्व में हॉल्ट को लेकर ग्रामीणों का सामूहिक आंदोलन हो चुका है जो कारगर नही रहा। हॉल्ट के लिये वृहद ज़ोरदार तरीके से आंदोलन की रणनीति अख्तियार किया जायेगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel