भू-रैयतों ने मांग को लेकर की बैठक

भू-रैयतों ने मांग को लेकर की बैठक


भू-रैयतों ने मांग को लेकर की बैठक

केरेडारी से सनोज महतो की रिपोर्ट 

केरेडारी हजारीबाग जिला के अंतर्गत केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पगार शिव मंदिर के प्रांगण में भू-रैयतों ने अपनी मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया झरीलाल महतो वा संचालन सुरेश सिंह के नेतृत्व में किया गया इस बैठक में भू-रैयतों ने काफी संख्या में भाग लिया पूर्व मुखिया झरीलाल महतो ने बताया कि एन,टी,पी,सी कंपनी चट्टीबरियातु कॉल माइंस से संबंधित अन्य बिंदु पर चर्चा कि केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पगार के भू-रैयतों ने अपनी बातों को बारी बारी से रखा और एन,टी,पी,सी कंपनी से अपने मांगो को पूरा करने की भी बात की जैसे रोजगार, विस्थापित जमीन की मुवाबजा पेंशन व संपत्ति एवं अन्य प्रकार के माँग को रखा

पूर्व मुखिया झरीलाल महतो ने कहा कि एन,टी,पी,सी  कंपनी बहुत ही जल्द चट्टीबरियातु कोल माइंस खोलने का प्रक्रिया तेजी से कर रही है जिसका हम सभी भू-रैयतों व विस्थापित गाँव इसका विरोध करते है जब तक एन टी पी सी हम  विस्थापितो का मांग को पुरा नही करती है तब तक हम सभी विस्थापित गाँव मिलकर एन,टी,पी,सी का विरोध करते रहेंगे मुख्य रुप से बैठक में उपस्थित सुरेश प्रसाद सिंह मोहम्मद अब्बास महेंद्र रजक अजय सिंह कोलेश्वर प्रसाद महेश महतो कमल नाथ महतो बासुदेव महतो संतोष कुमार सिंह जितेंद्र राजा नागेश्वर सॉन्ग प्रभु राम मुकेश पांडे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel