इंनौस का प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के खिलाफ 26 नवंबर को होगा आंदोलन।

इंनौस का प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के खिलाफ 26 नवंबर को होगा आंदोलन।


 

इंनौस का प्रखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के खिलाफ 26 नवंबर को होगा आंदोलन।

बैठक में सैंकड़ों युवाओं ने इंकलाबी नौजवान सभा का सदस्यता ग्रहण किया।

गांवा,गिरिडीह: गावां प्रखंड अंतर्गत निमाड़ीह पंचायत के ग्राम बिष्णुटीकर हायस्कूल के समक्ष इंकलाबी नौजवान सभा का गांवा प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंनौस प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव यादव एवं संचालन राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव जी उपस्थित हुए। बैठक में सदस्यता अभियान चलाने, प्रखंड एवं अंचल में स्थाई बीडीओ और सीओ की मांग,जनता के जन समस्याओं राशन, पेंशन, आवास को जल्द समाधान करने, 1 दिसंबर से पैक्स के जरिये 2100/- रु प्रति क्विंटल धान खरीदने की गारंटी करने, क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ़ साथ ही सोनू रविदास के हत्यारे को फांसी दिलवाने और गांवा थानेदार को बर्खास्त करने आदि मांगो को लेकर आगामी 26 नवम्बर से गांवा प्रखंड के सभी किसान - मजदूर, छात्र - नौजवान हजारों हजार की संख्या में प्रखंड मुख्यालय के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि देश के अंदर नौजवान सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। एक तरफ रोजगार के अवसरों को मुहैया कराने वाली सभी सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है वहीं विभागों में खाली पड़े हुए लाखों पदों पर बहालियां नहीं हो रही हैं। तीन कृषि कानून की वापसी के ऐलान पर कहा कि यह किसानों के संगठित आंदोलन व सैंकड़ों किसानों की शहादत के करण देश की ऐतिहासिक जीत है। महंगाई पर लगाम लगाने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार में आवश्यक वस्तु तथा डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, सरसों तेल की कीमत आसमान छू रही है। आज देश के विकास के लिए राजनीति में युवाओं की भागीदारी निश्चित तौर पर होनी चाहिए। बैठक में रोजगार, शिक्षा, किसान आंदोलन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले भी लिए गए
बैठक में मंझने मुखिया अजित कुमार चौधरी,पवन कुमार चौधरी,इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, अकलेश यादव, जीतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, पंकज दास, मनोहर यादव,रंजीत कुमार, उमेश राय, बीरेंद्र मिस्त्री, भूषण कुमार, पंकज मिस्त्री, सुधीर कुमार, ऋषि कुमार, प्रभात सिन्हा, बंटी खान समेत सैकड़ो नौजवान भाग लिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel