विद्यालय खोलने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विद्यालय खोलने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


विद्यालय खोलने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 संवाददाता- मसउद आलम/ स्वतंत्र प्रभात 
 हुसैनाबाद (पलामू) झारखंड ।

 हुसैनाबाद (पलामू): हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भावी जिला परिषद् सदस्य प्रत्याशी (दक्षिणी क्षेत्र)  के कृष्णा बैठा ने क्षेत्र के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण दो वर्षों से सभी कोटि के बंद विद्यालय को खोलने को लेकर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। कृष्णा बैठा ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पिछले दो वर्षों से राज्य के सभी कोटि के विद्यालय व कालेज बंद है,जिसे लेकर राज्य में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बिल्कुल ही गिरता जा रहा है। सभी छात्र- छात्राओं का भविष्य समाप्त होने के कगार पर है।

विद्यालय बंद को लेकर सभी छात्र- छात्राओं का ध्यान शिक्षा के प्रति भटक गया है। बच्चों में शिष्टाचार व संस्कार भी धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है गलत दिशा में काम करने पर मजबूर हो रहे हैं। इसलिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि  छात्र व छात्राओं को भविष्य को देखते हुए विद्यालय खोलना अति आवश्यक है।अब विद्यालय को कोरोना का बहाना बनाकर राज्य के शिक्षा व्यवस्था को गर्त में डालना उचित नहीं है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel