फाइनल मैच में छप्परगढ़ा एक गोल से हुआ विजयी

बतौर मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।


फाइनल मैच में छप्परगढ़ा एक गोल से विजयी हुआ

बतौर मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।

गोमिया/ बोकारो /झारखंड


गोमिया प्रखंड अंतर्गत खंभरा पंचायत में यूथ सेंटर शहर टोला के तत्वधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच राइजिंग स्टार कसवांगढ़ बनाम छप्परगढा के बीच खेला गया। जिसमें छप्परगढा की टीम एक गोल से जीत हासिल किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मार कर मैच का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत के निवर्तमान मुखिया शांति देवी, खंभरा के पूर्व मुखिया बंटी उराव, उप मुखिया राजेश साव उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका नीरज विश्वकर्मा ने निभाया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से छप्परगढा के राज टूडू को नवाजा गया।वहीं मैन ऑफ द मैच राइजिंग स्टार कस्वागढा के मोनू कुमार को दिया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने विजेता टीम को पन्द्रह हज़ार की राशि एवं कप देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम को ग्यारह हजार की राशि एवं कप देकर पुरस्कृत किया ।वहीं सेमीफाइनल में पहुंचे टीमों को ढ़ाई ढ़ाई हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि क्षेत्र में फुटबॉल खेल की लोकप्रियता से परिचित हैं। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के तौर पर यथासंभव सहयोग करते रहें हैं। उन्होंने आयोजन कमेटी को भी फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेता अमित पासवान, बाबूचंद बेसरा, रामवृक्ष मुर्मू, रविंद्र रविदास, गोहर आलम, दीना जी, बुधन सोरेन, नकुल मुर्मू, बुधन मरांडी, नरेश मरांडी, रंजीत बस्के, नरेश मुर्मू, सफदर अंसारी, खुदुस अंसारी, विनोद मांझी, मेहीलाल, मंटू राम, रामकुमार, संतोष राम, रमेश, लालचंद,  गुलाम, गणेश, फनीराम आदि लोग उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel