प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का किया गया वितरण

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का किया गया वितरण


 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन का किया गया वितरण

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पंचायत में संचालित एम० परमेश्वर इण्डेन ग्रामीण वितरक के द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 20 लाभुकों को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने के बाद लाभुकों का चेहरा खिल उठा और वे आनंदित हो गए।
वितरण के दौरान उपस्थित एम० परमेश्वरी इण्डेन ग्रामीण वितरक के संयोजक राकेश रंजन ने बताया कि पिछले सात वर्षों से हमारी एजेंसी क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सेवा देने का का प्रयास कर रही है। आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 20 लाभुकों को मुफ्त में कनेक्शन दिया गया और अगले महीने तक लगभग 100 लाभुकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा।

साथ ही सभी लाभुकों को मुफ़्त कनेक्शन देने के पश्चात उसके सुरक्षा के लिए सेफ़्टी क्लीनिक का भी आयोजन किया गया और सभी को बताया गया कि किस प्रकार इससे सुरक्षित रहना है एवं किसी भी विकट प्रस्थिति में घबराना नहीं है एवं बताए गए सुरक्षा मानकों का पालन करना है।
मौके पर युवा समाज सेवी अमित कुमार गुप्ता, रेखा देवी, गुड़िया देवी, ज्ञानी देवी, रीता देवी समेत दर्जनों लाभुक मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel