रामगढ़ में भीषण दुर्घटना, जिंदा जले 5 लोग, इतनों ने ऐसे बचाई जान, सदर विधायक घटना पर जताया गहरा दुख

रामगढ़ में भीषण दुर्घटना, जिंदा जले 5 लोग, इतनों ने ऐसे बचाई जान, सदर विधायक घटना पर जताया गहरा दुख


रामगढ़ में भीषण दुर्घटना, जिंदा जले 5 लोग, इतनों ने ऐसे बचाई जान, सदर विधायक घटना पर जताया गहरा दुख

हजारीबाग


बस और कार के बीच सीधी टक्‍कर में 5 लोग जिंदा जल गये। दुर्घटना रामगढ़-बोकारो एएनएच-23 मार्ग पर लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के पास घटी। सुबह के करीब 8 बजे यात्री बस और कार के बीच सीधी टक्‍कर हो गई। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि कार बस के अगले हिस्‍से के नीचे घुस गई। टक्‍कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। कार में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गये।

आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। जोरदार बारिश के कारण लोग आसपास के लोग यात्रियों की मदद को आगे नहीं आ पाए। बस में सवार यात्री किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद रजरप्‍पा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल को भी सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार महाराजा नामक यात्री बस से दुर्घटना हुई जो रामगढ़ से धनबाद जा रही थी। मरने वाले कार सवार सभी बिहार के बताये जा रहे हैं।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के आत्मा की शांति की कामना की और दुख की इस विकट घड़ी में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की ।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel