मिशन बदलाव ने विकलांग के लिए प्रसाशन से ट्राय सायकल की माँग की

मिशन बदलाव ने विकलांग के लिए प्रसाशन से ट्राय सायकल की माँग की


 

मिशन बदलाव ने विकलांग के लिए प्रसाशन से ट्राय सायकल की माँग की

गुमला(झारखण्ड)


मिशन बदलाव गांव चलो गांव बदलो अभियान के तहत प्रेम कछप एवं सूरज उराँव ने  घाघरा प्रखण्ड के चुमनु गांव पंचायत अरंगी गांव का दौरा किया ।उन्होंने  मागु उराव से उनकी समस्याओं को प्रसाशन तक पहुँचाने का कार्य किया।मागु उराँव पिछले 20 सालों से विकलांग है एवं इनको ट्रॉय सायकिल की जरूरत है ट्राय सायकिल  नहीं होने के वजह से ये कही अपने जरूरत एवं निजी कार्यो के लिये कहीं नही जा पाता है।कोई भी इसका मदद नहीं करते है जिससे इनकी मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है।किसी पर निर्भरता के वजह से ये कोई भी  अपना काम सुचारु पुर्वक नहीं कर पा रहा है।

अगर प्रसाशन इसके लिये ट्रीय सायकिल की व्यस्था कर दे तो अपनी जीवन आसानी पुर्वक जी सकता है। मिशन बदलाव के प्रेम कछप के द्वारा प्रसाशन से बात कर इनका समस्या का समाधान के लिए बात करने की बात कही गई है।प्रसाशन को इनकी समस्या को ध्यानपूर्वक देखते हुए तुरंत व्यस्था करनी चाहिए।
 गुमला से सुधाकर कुमार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel