मिशन बदलाव के मुकेश कुमार ने 7 वर्षीय बच्ची को किया रक्तदान

मिशन बदलाव के मुकेश कुमार ने 7 वर्षीय बच्ची को किया रक्तदान


 मिशन बदलाव के मुकेश कुमार ने 7 वर्षीय बच्ची को किया रक्तदान
 
 गुमला(झारखण्ड)
मिशन बदलाव के  मुकेश कुमार को पता चला कि 7 वर्षीय बच्ची को रक्त की जरूरत है।उन्होंने ने अपने व्यस्त कार्यों के बावजूद मानवता का परिचय देते हुए तुरंत सदर हॉस्पिटल में जाकर रक्तदान किया। मुकेश  सदैव लोंगों की सुख दुख में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।मिशन बदलाव के प्रेम कछप ने बताया कि सदर हॉस्पिटल गुमला में फील्ड भ्रमण के दौरान पता चला कि की कृपा कुमारी 7 वर्षीय बच्ची अत्यंत गंभीर बीमारी से गुजर रही है एवं उसको रक्त की जरूरत है, प्रेम कछप के द्वारा ये संदेश को मिशन बदलाव के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया।मिशन बदलाव के मुकेश कुमार के द्वारा तुरंत उनके परिजनों से भेंट कर रक्तदान किया गया।मिशन बदलाव के प्रेम कछप  लगातार फील्ड में रहकर समस्या को जानने के बाद टीम तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है एवं समाधान का पहल भी कर रहे है।मिशन बदलाव के मुकेश कुमार ने बताया कि मैं ज्यादा से ज्यादा समय लोंगों के सेवा के लिये ततपर रहता हूं सभी युवाओं को रक्तदान में सदा शामिल होना चाहिए।रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
 गुमला से सुधाकर कुमार
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel