सलैया रेलवे स्टेशन के पुल के रखरखाव की अनदेखी।

सलैया रेलवे स्टेशन के पुल के रखरखाव की अनदेखी।


सलैया रेलवे स्टेशन के पुल के रखरखाव  की अनदेखी।

स्वतंत्र प्रभात (गिरिडीह प्रखंड -गिरिडीह) गोपाल मिश्रा 

गिरिडीह/झारखंड।


संवाददाता (गिरिडीह)-जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के सलैया रेलवे स्टेशन के ऊपरगामी पुल पर आए दिन माल-जाल के बसेरा से  लगातार गोबर जमा हो जाता है जिसके कारण पुल पर गंदगी जमा रहता है जिसके साफ सफाई का ध्यान रखने बाला कोई नहीं है।सलैया के आस पास जितने गाँव हैं वहाँ के सभी लोग कहीं भी आने जाने में भी इसी रेलवे पुल का उपयोग करते हैं वो भी मोटरसाइकिल से इसका भी  ध्यान रखने वाला कोई नहीं है। रेलवे नियमों के मुताबिक रेलवे प्लेटफार्म के पुल पर मोटरसाइकिल से आना जाना दंडनीय अपराध है जिसकी अनदेखी लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है।

स्टेशन प्रशासन के द्वारा न तो पुल साफ सफाई के लिए कोई कदम उठाया जा रहा है और न ही पुल पर गाडियों से आने जाने वाले लोगों का आवागमन पर।जिसके कारण पुल को नुकसान पहुँच सकता है जिससे आगे चलकर यात्रियों को असुविधा हो सकती है।सलैया स्टेशन मधुपुर-गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन पर स्थित है।सलैया स्टेशन पर जब से रेल परिचालन की शुरुआत हुई है तब से सलैया और आस पास के लोगों को काफी सहुलियत हुई है लेकिन कुछ लोगों और स्टेशन प्रशासन के लापरवाही के कारण पुल को नुकसान पहुंच रहा है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel