गरीब परिवारों में है वृद्धा पेंशन से वंचित

गरीब परिवारों में है वृद्धा पेंशन से वंचित


 गरीब परिवारों में है वृद्धा पेंशन से वंचित

रिपोर्ट- स्वतंत्र प्रभात दुमका/ काठीकुंड 

दुमका जिले के काठी कुण्ड प्रखंड में ताल डीह ताड़ी गांव में बुजुर्गों ने वृद्धा पेंशन से है वंचित होपनी मरांडी पति अर्जुन मुर्मू ने अपने वंचित वृद्धा पेंशन की समस्या को बताते हुए बहुत ही दुखद की कहानी है जहां हाेपनी मरांडी अपने परिवार समस्या को लेकर काफी दुखद एवं गरीब परिवारों से है जहां जहां इनकी उम्र लगभग 65 साल चल रही है इनका कहना है कि हमें ग्रामीणों का सहायक एव आंगनवाड़ी सेविका ने बताई की अपने डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो को हमें दे दीजिए आपका वृद्धा पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

होपनी मरांडी ने अपनी विश्वास जताते हुई कहीं कि हम बड़ी औरत घर से नहीं निकल पाते हम अपनी नाती पोते के साथ ही दिन गुजर लेते हैं और हमें बीते दिन इसी तरह ही गुजारनी पड़ती है हमें सरकारों से कोई वृद्धा पेंशन या कोई मुनाफा अभी तक नहीं मिली है अपनी दुखद समस्या को लेकर पत्रकारों को यह दुखद कहानी सुनाई और यह भी कहा कि हमें अधिकारियों से निवेदन है कि और प्रखंड विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी से निवेदन है कि हमें वृद्धा पेंशन अवश्य दिलवाने की कृपा करें।

कहीं की हमें लोगों ने वृद्धा पेंशन दिलवाने की विश्वास बहुत ही जताई है लेकिन अभी तक वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई मुनाफा पेंशन का नाम ही नहीं ले रहा। इन दिनों अपनी नाती के लिए लोरी के अलावे कुछ सुनाने की बाकी नहीं रह गई है हमें सरकार टाइम पर वोट मांगती है लेकिन अभी तक सरकार का मुनाफा उपलब्ध नहीं हुई है जहां हमें जल्द से जल्द वृद्धा पेंशन उपलब्ध करवाने की कृपा करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel