मगनपुर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मगनपुर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन


 

मगनपुर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोला।प्रखण्ड अंतर्गत मगनपुर पंचायत में मंगलवार को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी  शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही कई समस्याओं का तत्काल निपटारा किया गया। कई वृद्ध महिला एवं पुरुषों के मध्य कंबल , स्टिक आदि का वितरण किया गया।विधायक ने  जनता की समस्याओं का शीघ्र निदान करने का निर्देश दिया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार जनता की समस्याओं के निदान तथा उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प एवं संवेदनशील है।हमारी झारखंड सरकार आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान’ के तहत राज्य की ज्यादातर पंचायतों और सभी नगर निकायों में कैंप लगाकर लोगों के आवेदनों का मौके पर निपटारा करेगी।

इन कैंपों में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये राशन कार्ड स्वीकृति के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर करने, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या के निराकरण, मनरेगा  के तहत नये जॉब कार्ड, झारखंड लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, हड़िया-दारू की बिक्री में लगी महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर वैकल्पिक रोजगार देने, जमीन का लगान की रसीद काटने, नियुक्ति पत्र, परिसंपत्तियों का वितरण, कृषि ऋण माफी, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा मौके पर किया किया जा रहा ह

कैंपों में कोविड जांच व टीकाकरण की भी व्यवस्था की जा रही है।। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचलाधिकारी अनिल कुमार,  बीईईओ महावीर पासवान, उप मुखिया मो. समीर अंसारी , पूर्व मुखिया नुरुल्ला अंसारी , लखी करमाली, टेकलाल महतो,शाहिद अख्तर, रोहित करमाली सहित कई पदाधिकारी एवं रोजगार सेवक, सहित  काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel