गौरन खेड़ा मजरे गोविंदपुर में किसान की दो लाख की कीमत की चार भैसें हुई चोरी
शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरन खेड़ा मजरे गोविन्दपुर में बीती रात कृषक लवकुश सिंह की चार भैसें चोरी हो गई।
Sun, 7 Aug 2022

स्वतंत्र प्रभात शिवगढ़,रायबरेली शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरन खेड़ा मजरे गोविन्दपुर में बीती रात कृषक लवकुश सिंह की चार भैसें चोरी हो गई। चोरी हुई सभी भैसें दरवाजे पर बधी थी लवकुश सिंह सुबह 3 बजे उठे तो देखा कि दरवाजे पर बंधी चारों भैसे नहीं थी किसान लवकुश सिंह ने बताया कि कई जगह खोजबीन की दोपहर तक जब भैंसों का कहीं पता नहीं चला तो उसने शिवगढ़ थाने में भैंस चोरी हो जाने की तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आंनद ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है। |