सैकड़ों ग्रामवासी गंदे नाली के घुटने भर पानी से होकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर

सैकड़ों ग्रामवासी गंदे नाली के घुटने भर पानी से होकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर

सैकड़ों ग्रामवासी गंदे नाली के घुटने भर पानी से होकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर


स्वतंत्र प्रभात-

अम्बेडकर नगर।

योगी सरकार के सुशासन में भी सैकड़ों ग्रामवासी गंदे नाली के घुटने भर पानी से होकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। मामला तहसील टांडा अंतर्गत

ग्रामसभा फिदाई गनेशपुर का है। गांव के बीच आबादी  के गड्ढे में 20 से अधिक घरों का पानी लगभग 50 वर्षो से पक्की नाली के सहारे जा रहा था, लेकिन पिछले 10 दिनों के अंदर गांव के कुछ दबंगों ने उक्त गड्ढे व नाली की मिट्टी आदि से पटाई कर दी जिससे 20 घरों का पानी उस गड्ढे में नहीं जा पा रहा है।

जिससे जलभराव की स्थिति बन गयी है, पूरे रास्ते पर घुटने पर पानी भर गया। गांव के सैकड़ो व्यक्ति इस रास्ते से प्रभावित है।  गांव के लोगो ने बताया की तहसील , ब्लॉक  व थाने के चक्कर लगाते रहे। लेकिन कोई सुनने वाला नही, न ही कोई  कार्यवाही हो रही है। जलभराव से गांव में भारी बीमारी फैलने की भी आशंका जताई जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel