तहसील सिरौली गौसपुर में गंदगी का लगा अंबार पेयजल व्यवस्था ध्वस्त तहसील परिसर में घूम रहे छुट्टा मवेशी

तहसील सिरौली गौसपुर में गंदगी का लगा अंबार पेयजल व्यवस्था ध्वस्त तहसील परिसर में घूम रहे छुट्टा मवेशी

सिरौलीगौसपुर प्रिया जी को फोन किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर आया खबर लिखने से पहले कई बार फोन ट्राई किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर ही गया 


 स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर तहसील परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त है परिसर में लगा हैंड मार्का नल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं। गंदगी तहसील परिसर के पास फैली हुई है,लेकिन इस बात से जिम्मेदार अधिकारी बेखबर नजर आ रहे हैं।तहसील क्षेत्र में शासन के आदेशों की हवाइयां उड़ रही हैं यह नजारा देखने को मिला सड़कों पर तो छोड़िए यहां तहसील परिसर के अंदर उप जिला अधिकारी प्रिया सिंह के आवास के बगल में बने शौचालय के अंदर छुट्टा मवेशी बैठे नजर आए।यदि बात करें सिरौलीगौसपुर तहसील परिसर के पेयजल की व्यवस्था तो पेयजल व्यवस्था भी ध्वस्त है ,जहां सैकड़ों की संख्या में लोग तहसील परिसर में पहुंचते हैं लेकिन

अगर उनको अपनी प्यास बुझानी हो तो तहसील परिसर के बाहर आकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती हैअब ऐसे प्रशासन शासन से क्या उम्मीद रखी है जो अपने आवास के बगल में जहां उसे लगभग पूरा दिन बिताना होता है वहां की इतनी दयनीय व्यवस्था उस शासन प्रशासन से लोग क्या उम्मीद रखेंगे छुट्टा पशुओं को लेकर किसानों की समस्या किसी से छिपी नहीं है वही आपको बताते चलें कि घूमने वाले छुट्टा मवेशियों से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश के बाद भी छुट्टा मवेशियों को गौशाला तक पहुंचाने का प्रशासन कार्य नहीं कर रहाऔर यदि बात करें प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की तो तहसील सिरौलीगौसपुर में स्वच्छता का नामोनिशान नहीं इन सभी विषयों पर जब उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रिया जी को फोन किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर आया खबर लिखने से पहले कई बार फोन ट्राई किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र के बाहर ही गया। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel