ग्राम प्रधान द्वारा लगवाई गई एलइडी लाइटे खराब ग्रामीण कर रहे चाइनीज होने का दावा किया संबंधित से शिकायत

ग्राम प्रधान द्वारा लगवाई गई एलइडी लाइटे खराब ग्रामीण कर रहे चाइनीज होने का दावा किया संबंधित से शिकायत

इस संबंध में ग्राम प्रधान पति संदीप पासवान ने बताया कि लाइट खराब हो गई थी जो रिपेयरिंग में दी गई है 


स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी सरकार द्वारा गांव की जनता को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने के लिए अहम योगदान किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर गांव को प्रकाशमय बनाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा एलइडी लगवाई गई थी जो चांद दिनों में ही खराब हो गई जिसका ग्रामीण चैनीज एलीडी होने का दावा कर रहे हैं और सभी खराब एलईडी लाइटों  को ग्राम प्रधान खोल कर रिपेयरिंग के लिए भेज दिया है पूरा मामला विकास खण्ड हरख के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी खुर्द गांव

का है जिसे जगमग रोशन किए जाने के लिए गांव में प्रकाश व्यवस्था के लिये ग्राम प्रधान नीधि से लगभग 40से45 लाइटे लगाई गई थी जो घटिया लाइटें लगा दी गई जिसके चलते चंद दिनों में ही खराब हो गई।  गांव के निवासी एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की अपील करते हुए बताया कि गांव में लगभग 40से45 लाइटे लगाई गई थी जो घटिया किस्म होने के कारण 1 सप्ताह में ही खराब हो गई सात लाइटे  जल रहीं है बाकी प्रधान द्वारा  लाइट खोल ली गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel