ओवर रेट की कहानी ठेकों ने ठानी-सिकंदरपुर सरोसी
Fri, 13 May 2022

स्वतंत्र प्रभात-
सिकंदरपुर सरोसी-उन्नाव।
भ्रष्टाचार मुक्त होते होते भ्रष्टाचार युक्त हो गए ठेके, जहाँ मुख्यमंत्री योगी जी साफ सुथरा काम पसंद कर रहे हैं उसके साथ साथ आम जनमानस की हर सुविधा का भरसक प्रयास कर रहे हैं वही दूसरी तरफ उनके ही अधिकारियों ने विसंगतियों की भरमार पैदा किये हैं सिकंदरपुर सरोसी जंहा पर जो शराब ठेका है
उसपर ओवर रेट का धंधा खूब फल फूल रहा है बीयर की बोतल जो कि नए पैकिंग में 120 रूपीस की है, लेकिन उसको इस ठेके पर 130 रूप का बेचा जा रहा,आखिर इनको क्या सजा मिलेगी देखना है आखिर इन लोगो को हौसला कौन देता है