अमृत महोत्सव निकाली गई बाइक रैली

भारत माता पूजन समिति द्वारा 19 नवंबर से प्रति दिन कार्यक्रम का आयोजन किया

गोपीगज भदोही । कोतवाली अंतर्गत नगर में भारत पूजनोत्सव समिति द्वारा गुरुवार को बाइक रैली निकाली गई। रैली मे शामिल बाइक सवार राष्ट्रीय ध्वज लहराते और मां भारती का जयघोष करते हुए नगर का भ्रमण किया। आजादी के 75वे वर्ष पर चल रहे अमृत महोत्सव के दौरान भारत माता पूजन समिति द्वारा 19 नवंबर से प्रति दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 बुधवार को कन्या कलश यात्रा के उपरांत गुरुवार को बाइक रैली निकाली गई। भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ राम लीला मैदान से निकाली गई रैली मे शामिल बाइक सवार राष्ट्रीय ध्वज लहराते और मां भारती का जयघोष करते हुए नगर का भ्रमण किया। रामलीला मैदान से मिर्जापुर रोड खड़हट्टी अंजही पश्चिम महाल ज्ञानपुर रोड राजमार्ग होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त हो गई।

अमृत महोत्सव के दौरान भारत पूजनोत्सव समिति गुलाब धर मिश्र इंटर कालेज मे 19 नवंबर को मां भारती का पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया था। समिति अपने एक माह के कार्यक्रम के दौरान जनपद के सभी गांव के साथ नगरो मे अमृत महोत्सव के तहत भारत माता पूजन का आयोजन करने की योजना बनाई गई थी। कार्यक्रम का समापन 16 दिसंबर को होगा।

मंडलायुक्त ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
केन्द्र पर पहुचे आयुक्त रही  अफरा- तफरी

गोपीगज भदोही । कोतवाली अंतर्गत नगर के ककराही स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए धान क्रय केंद्र का मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने निरीक्षण किया। उनके केन्द्र पर पहुचते ही  कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई ।

विकास आदि कार्यो के निरीक्षण के लिए गुरुवार को निकले जनपद के नोडल अधिकार मंडला आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों का धान  खरीदते समय किसी प्रकार की समस्या न होने पाए।

इस दौरान मंडलाआयुक्त ने क्रय केंद्र पर  रखे धान उपस्थिति रजिस्टर खरीदे गए धानो की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विपणन निरीक्षक आरती शुक्ला समेत क्रय केंद्र के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सुकन्या में सराहनीय सफलताए एक दिन में खोले गए 62 खाते

जंगीगंज भदोही । बालिकाओं के हित में केन्द्र सरकार की सुकन्या सम्वृद्धि योजना के तहत आयोजित डाक मेले में एसडीआई डाक शशिकांत कन्नौजिया के नेतृत्व में उप डाकपाल जंगीगंज अविनाश सिंह ने एक दिन में सुकन्या सम्वृद्धि योजना के 62 खाते खोलकर सराहनीय सफलता हासिल की है। इस कार्य में डाकघर जंगीगंज के राज बहादुर यादव आशुतोष सिंह अजय मिश्रा शिव शंकर सिंह अमरजीत शुक्ला का भी सहयोग रहा। डाक विभाग के स्तर पर भी डाक घर जंगीगंज के इस कार्य की सराहना हो रही है।

प्रथम चरण का चेकिंग आज होगा पूर्ण

ज्ञानपुर भदोही । ईवीएम तथा वीवी पैट मशीन का चेकिंग का प्रथम चरण का कार्य २६ नवम्बर को पूर्ण हो जायेगा। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र ने दी है। बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन २०२२ हेतु बीईएल मेक ३ माडल की ईवीएम तथा वीवी पैट के फस्र्ट लेबल का चेकिंग का कार्य २० अक्टूबर से प्रारम्भ है जांच का अन्तिम रूप २६ नवम्बा दे दिया जायेगा। बताया कि जो ईवीएक व वीवी पैट की जांच चल रहा है

 वह महाराष्ट, बिहार से आये है। बताया कि आयोग के मानक अनुसार कुल प्राप्त ईवीएम मशीनों में से 2 प्रतिशत मशीनों पर 1०००,  2 प्रतिशत पर 5०० एवं 1प्रतिशत मशीनों पर 12००  मांक पोल डमी वोटिंग करने की कार्यवाही 27 एवं 28 नवंबर को कलक्ट्रेट मुख्यालय स्थित एफएलसी हाल में प्रात: 1० बजे प्रारंभ किया जाएगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त पार्टी के जनप्रतिनिधियो से अपील किया है कि दो दिवसीय होने वाले माक पोल में अवश्य उपस्थित हो ताकि डमी के रूप में हो रहे मतदान को देख सके।

मण्डल रेल प्रबंधक से मिले पूर्व विधायक जाहिद बेग ,
पत्रक देकर भदोही में गाजिया ओवरब्रिज के नीचे दीवार हटाने की माँग

भदोही। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग बृहस्पतिवार को लखनऊ जाकर मण्डल रेल प्रंबधक सुरेश कुमार सपरा के ऑफिस में मुलाकात की। उन्होंने गाजिया ओवरब्रिज को लेकर एक पत्रक सौपा। मंडल रेल प्रबंधक को सौंपे गए पत्रक में श्री बेग ने कहा कि गाजिया में ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है और ब्रिज के दोनों तरफ मुख्य बाजार है जो औराई व ज्ञानपुर रोड को जोड़ता है। अगर ब्रिज के नीचे दीवार नही हटाया गया तो व्यापार व रोजी रोटी की समस्या पैदा होगी जो अत्यंत दु:खद होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ व वाराणसी कई शहरों में रेलवे फाटक लगा है।

 इससे दोनों तरफ के लोगो का आवागमन बना है। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम सर्वे कराकर आपके माँग को पूरा कराएंगे। श्री बेग ने कहा कि भदोही ऐसा शहर है जहाँ घनी आबादी है और एक दूसरे से जुड़कर लोग कालीन व्यवसाय व छोटी छोटी आवश्यक वस्तुओं का व्यापार करते है। अगर दीवार नही हटाया गया तो शहर दो भागों में बट जाएगा और एक दूसरे का संपर्क टूट जाएगा और कालीन उधोग पर प्रभाव पड़ जायेगा।

 इस ओवरब्रिज को मेरे विधायक कार्यकाल में मेरे अनुरोध व जनता की माँग पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इसका निर्माण शुरू कराया था।जिसका मकसद भदोही के विकास के आगे ले जाना रहा लिहाजा इसके साथ खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा। साथ मे नई बाजार के पंचायत अध्यक्ष विजय सोनकर सपा जिला उपाध्यक्ष हसनैन अंसारी रहे।

भारत माता की निकाली गई झांकी

चौरी भदोही । देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को देर सायं अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भारत माता का पूजन  किया गया। बाजार में  रथ पर भारत माता की झांकी निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा अमृत महोत्सव में चौरी चौराहे पर देर सायं भारत माता की विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।  इस अवसर पर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में बताया।

तथा व्यक्तित्व में राष्ट्रीय भाव लाने के लिए प्रेरित किया । कहा कि  हम अपने देश को दुनिया का सबसे श्रेष्ठ राष्ट्र बना सकें। उक्त कार्यक्रम  के दौरान भारत माता की जय हरहर महादेव के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में प्रमोद चतुर्वेदी संदेश योगी श्याम बिहारी पटेल जितेंद्र बरनवाल भागवत दुबे आशुतोष दुबे बब्बू दुबे अनुराग दुबे चंद्रमा प्रसाद दुबे राकेश मिश्र मनोज सेठ संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

बैरंग वापस लौटी हरियाणा पुलिस

चौरी भदोही । बृहस्पतिवार को प्रात: में क्षेत्र के साऊपुर गावं में एक वारंटी को पकडऩे के लिए हरियाणा जिले की पुलिस आ धमकी । हालाँकि वारंटी मौके पर नही मिला। जिससे हरियाणा पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बताया जाता है कि 28 अक्टूबर 2०2० को उक्त गांव निवासी एक ब्यक्ति के खिलाफ  फरीदाबाद जिले के अंतर्गत मुजेसर थाने के हरियाणा में लगभग 26 लाख रुपये के गबन के मामले में सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

 वही  न्यायालय द्वारा उक्त वांछित अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने पर एस आई जितेंद्र के साथ हरियाणा पुलिस ने साऊपुर में वारंटी के घर दबिश दिया। वही उक्त गांव में हरियाणा पुलिस के पहुचते ही मौके पर काफी संख्या में भीड़ इक_ा हो गयी। हालाँकि आरोपित मौके पर नही मिला। हरियाणा  पुलिस बैरंग वापस लौट गयी।

साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

ज्ञानपुर भदोही । पुलिस अधीक्षक जनपद भदोही के निर्देशन मे आज साइबर क्राइम जनपदीय पुलिस एवं शाखा प्रबन्धक एसडीएफसी द्वारा साइबर क्राइम जागरुक्ता के सम्बन्ध मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन ज्ञानपुर के सभागार कक्ष मे पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीगणो एवं एचडीएफसी बैंक के अधिकारियो की मौजूदगी मे साइबर एक्सपर्ट द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया।

उक्त कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती क्षेत्राधिकारी भदोही अजय कुमार क्षेत्राधिकारी लाइन्स प्रभारी साइबर सेल आशीष सिंह एवं एचडीएफसी बैंक के कल्सटर हेड नितिन कुमार ज्ञानपुर शाखा प्रबन्धक अविनाश त्रिपाठी साइबर एक्सपर्ट राहुल आन्नद प्रतीक पाण्डेय आशुतोष द्विवेदी रोहित सिंह तथा जनपद स्तर पर गठित साइबर टीम उ0नि0 अरविंद यादव का0 राधेश्याम कुश्वाहा का0 रोहन वर्मा एवं थाने स्तर पर गठित साइबर टीम के अधिकारी कर्मचारीगण एवं जनपद के सम्भ्रांत व्यापारिगण अजीत कुमार बर्नवाल ओमकार नाथ मिश्रा श्रीकान्त जायसवाल अशोक जायसवाल एसके सिन्हाए आशिद खान आदि लगभग 15० लोगो  की मौजूदगी रही। उक्त जागरुक्ता अभियान मे साइबर अपराध से सम्बन्धित होने वाले फ्राड जैसे. फेसबुक इन्सटाग्राम रिमोटक्सेस ऐप व्हाट्सएपए ओएलएक्स जाबफ्राड कैसबैक हनीट्रैप अनजान लिंक एसएमएस न ओपन करने एवं अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करने आदि के सम्बन्ध मे से बचने हेतु जागरुक किया गया।

डीबाए का चुनाव १२ दिसम्बर को

ज्ञानपुर भदोही । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ज्ञानपुर भदोही एल्डर्स कमेटी की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था के वार्षिक निर्वाचन के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान डिस्टिक्ट बार एसोसिएशन ज्ञ्ज्ञनपुर का वार्षिक निर्वाचन हेतु २० दिसम्बर तथा मतगणना के लिए २१ दिसम्बर की तिथि नियत की गयी। निर्वाचन में प्रत्याशियो को १ दिसम्बर को समय ११ बजे से ३ बजे तक नामांकन पत्र एल्डर्स कमेटी कैम्प कार्यालय से प्राप्त करने एवं जमा करने का भी समय एवं एवं तिथि निर्धारित की गयी है। नामाकंन पत्र प्राप्त करके जमा करने की अन्तिम तिथि ७ दिसम्बर तक है।

इस प्रकार नामांकन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने हेतु १ से ७ दिसम्बर तक किया गया है। ८ दिसम्बर को नामांकन पत्रो की जांच एवं ९ दिसम्बर को नामांकन पत्रो की वापसी होना तय किया गया है। जांच एवं वापसी हेतु उक्त तिथियो में भी समय ११ बजे दिन से ३ बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान २० दिसम्बर को समय १० बजे से ४ बजे तक होगा। मतदान २१ दिसम्बर को ११ बजे से परिणाम घोषित तक चलेगा। निर्वाचित पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण ५ जनवरी को कराया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से सदानन्द यादव, प्रभुनाथ पाठक, विनीत कुमार श्रीवास्तव, मोहनलाल मिश्र, स्वामीनाथ मिश्र उपस्थित रहे।

टोल फ्री नम्बर १९५०

ज्ञानपुर भदोही । उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशक्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता सूची में नाम पंजीकरण संशोधन मतदाता फोटो पहचान पत्र फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मतदान स्थल बूथ लेवल ऑफिसर एवं अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी सुझाव एवं शिकायत हेतु जिला संपर्क केंद्र की स्थापना 1 जनवरी से किया गया है। जनपद में स्थापित जिला संपर्क केंद्र का टोल फ्री मतदाता हेल्पलाइन नंबर 195० है। प्रथम फेज में संपर्क केंद्र प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

अज्ञात वाहन के  धक्के से बाइक सवार घायल

गोपीगंज भदोही । कोतवाली क्षेत्र के झिलिया पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से अपने घर वापस लौट रहा व्यक्ति अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

 बताया जाता है कि माधोसिंह गांव निवासी अबू बकर 52 वर्ष बाइक से अपनी पत्नी और पुत्री को गोपीगंज रिश्तेदार के घर छोड़कर वापस अपने घर लौट रहे थे और जैसे ही झिलिया पुल के पास पहुंचे उस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये । घायला अवस्था में एनएचआई की एंबुलेंस से उपचार के लिए गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel