आबकारी का कड़ा परिश्रम से लगतार आबकारी विभाग की कार्यवाही

हसनगंज देशी शराब दुकान धौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


उन्नाव जनपद उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज अमित श्रीवास्तव व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय आबकारी स्टॉफ अवैध शराब स्प्रिट की बिक्री भण्डारण के रोकथाम हेतु हसनगंज क्षेत्र में स्थित ढाबों की चेकिंग की गई।

आबकारी का कड़ा परिश्रम से लगतार आबकारी विभाग की कार्यवाही

 चेकिंग के दौरान हसनगंज आसीवन रोड पर स्थित जय ढाबा के पास यूकेलिप्टिस के बाग में एक व्यक्ति जयवीर सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मल्हौली सरदारपुर आसीवन उन्नाव को 22 पौवे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही ढाबा संचालकों को सचेत किया गया कि किसी भी दशा मेंअवैध शराब की बिक्री न करें। अवैध शराब स्प्रिट मिथाइल अल्कोहल से संबंधित किसी प्रकार की सूचना देने हेतु मोबाइल नम्बरों को साझा किया गया

और आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 1405 व व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 से भी अवगत कराया गया।अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हसनगंज मय आबकारी स्टाफ क्षेत्र के साथ देशी शराब दुकान मियागंज विदेशी शराब दुकान मोहन बीयर दुकान मोहान देशी शराब दुकान मोहान देसी शराब दुकान अकबरपुर देशी शराब दुकान हसनगंज देशी शराब दुकान धौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

आबकारी का कड़ा परिश्रम से लगतार आबकारी विभाग की कार्यवाही

 एक अन्य टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सफीपुर प्रमिला रावत व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा देशी शराब दुकान गुलाबखेड़ा तथा देशी विदेशी व बीयर दुकान चकलवंशी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

 दुकान पर रखे स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए दुकान से कोई अवैध समान की बरामदगी नहीं हुई। शराब क़ी दुकानों पर समयानुसार निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया। दुकानों के आस पास संचालित कैंटीनों का भी मुआयना किया गया कोई अवैध सामग्री प्राप्त नही हुई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel