आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाते हैं ये ब्लू रे Glasses, देखने में भी हैं शानदार

आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाते हैं ये ब्लू रे Glasses, देखने में भी हैं शानदार

यहां पर हम कुछ बढ़िया क्वालिटी के Blue Ray Glasses का कलेक्शन लेकर आए हैं। ये एंटी ग्लेयर लेंस वाले ग्लास हैं, इन्हें पहनकर आप ड्राइविंग भी कर सकते हैं।


यहां पर हम आपके लिए किफायती कीमत से मिल रहे ब्रांडेड Blue Ray Glasses लेकर आए हैं। यह आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाले हानिकारक ब्लू रे से बचाते हैं। इनमें आपको एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है।

आजकल ऑनलाइन वर्क और क्लासेस की वजह से हमें ज्यादा समय कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ता है। ऐसे में कंप्यूटर से निकलने वाली नीली किरणों यानी (ब्लू रे) का असर हमारी आंखों पर पड़ता है। इन से आंखों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम, यहां पर बढ़िया क्वालिटी के Blue Ray Glasses लेकर आए हैं। यह कंप्यूटर से निकलने वाली ब्लू रेज को रोकते हैं और आपकी आंखों को सुरक्षित रखते हैं।

यहां पर हम कुछ बढ़िया क्वालिटी के Blue Ray Glasses का कलेक्शन लेकर आए हैं। ये एंटी ग्लेयर लेंस वाले ग्लास हैं, इन्हें पहनकर आप ड्राइविंग भी कर सकते हैं।

आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाते हैं ये ब्लू रे Glasses, देखने में भी हैं शानदार

यह शानदार डिजाइन वाला जीरो पावर के ब्लू रे फिल्टर वाला Eyeglasses हैं। ये एंटी ग्लेयर ग्लासेस आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली ब्लू रे से बचाते हैं। इन्हें पहनकर आप रात में ड्राइविंग भी कर सकते हैं। यह पहनकर बाहर जाने के लिए भी सूटेबल है और UV रेज को ब्लॉक करते हैं। इनके इस्तेमाल से आपकी आंखें जल्दी थकेंगी भी नहीं।

आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाते हैं ये ब्लू रे Glasses, देखने में भी हैं शानदार

यह जीरो पावर वाले Antiglare Computer Eyeglasses है। यह ग्लास कंप्यूटर से निकलने वाली ब्लू रेज को ब्लॉक करते हैं। यह फुल रिम वाले रैक्टेंगुलर ग्लासेस हैं। इनका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। इन Blue Ray Glasses को 4.5 स्टार तक की यूजर रेटिंग मिली हुई है। यह काफी फ्लेक्सिबल और लाइटवेट हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए भी सूटेबल हैं।

आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाते हैं ये ब्लू रे Glasses, देखने में भी हैं शानदार

यह महिला और पुरुष दोनों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकने वाले Blue Ray Glasses हैं। इन्हें आप कंप्यूटर चलाने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें पहनकर आप कंप्यूटर से निकलने वाली ब्लू रे से अपनी आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं। इनका फ्रेम भी काफी स्टाइलिश है और यह आपको बढ़िया लुक भी देंगे। ये सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट रेज से भी हमारी आंखों को बचा सकता है।

आपकी आंखों को कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाते हैं ये ब्लू रे Glasses, देखने में भी हैं शानदार

यह देखने में काफी ज्यादा फैशनेबल और हमारी आंखों को कंप्यूटर की ब्लू लाइट से प्रोटेक्ट करने वाले Blue Ray Glasses हैं। इसे 4.5 स्टार तक की यूजर रेटिंग मिली हुई है। इसके एंटी ग्लेयर लेंस कंप्यूटर पर देर तक काम करने के लिए सूटेबल हैं। इनके इस्तेमाल से जल्दी आपके सर और आंखों में भी दर्द नहीं होगा। यह ब्लू लाइट के साथ ही UV400 किरणों से भी आंखो बचाते हैं।


यह रेट्रो फ्रेम वाले मीडियम साइज के Blue Ray Cut Computer Glasses हैं। इनका इस्तेमाल आप ऑफिस का काम या फिर ऑनलाइन स्टडीज के दौरान कर सकते हैं। यह लैपटॉप और कंप्यूटर से निकलने वाली हानिकारक Blue Ray से हमारी आंखों को बचाते हैं। इन ग्लासेस का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। इसमें आपको एंटी फ्लेयर और UV420 जैसे स्पेशल फीचर मिलते हैं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel