टाटा नेक्स्ट कार सम्बंधित लूटकांड के 7 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर 16किलो गांजा सहित गिरफ्तार ।

टाटा नेक्स्ट कार सम्बंधित लूटकांड के 7 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर 16किलो गांजा सहित गिरफ्तार ।

एक मारुती ब्रेजा कार, एक मारुती स्वीफ्ट तथा 8० हजार रुपए नगद बरामद


गौरव पूरी (रिपोर्टर)


ज्ञानपुर भदोही ।

जनपद की क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस ने तथाकथित लूट कांड का खुलासा करते हुए 7 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को 16 किलोग्राम गांजा के साथ टाटा नेक्सन कार संबंधित 2०6/21 एक मारुति ब्रेजा एक मारुति स्विफ्ट तथा 8० हजार रुपए नगद के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

बताते चलें कि 9 सितंबर 2०21 गुरुवार को प्रशांत सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह निवासी बिहार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि मैं अपने दोस्त अंकित सिंह निवासी बलिहार के साथ हंडिया निवासी सुरेश सिंह जनपद प्रयागराज के यहां मिलने जा रहा था कि घाटमपुर अंडर पास थाना औराई के पास शौच के लिए रुके तभी चार अज्ञात व्यक्ति आते तथा आगे छोडऩे के लिए निवेदन करने पर गाड़ी में बैठा लिए । गाड़ी स्टार्ट होते ही चारों ने असलहा लगा दिया और टोल पार करने के बाद मेरे द्वारा शोर करने पर गाड़ी से हम दोनों को धक्का मारकर गिरा कर गाड़ी लेकर फरार हो गए।

इस संबंध में थाना औराई पर प्रशांत सिंह उपरोक्त के लिखित तहरीर पर मुकदमा संख्या 2०6/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित किया गया। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रभारी निरीक्षक औराई को उक्त लूट की घटना का अविलम्ब अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी औराई के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व

कोतवाली औराई की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार11 सितंबर 2०21 को धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक सूचना के आधार पर लूट की घटना का अनावरण करते हुए 7 अभियुक्तों को विक्रमपुर थाना औराई के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रशांत सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह व  कुमार उर्फ गोलू पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी बलिहार थाना सेमरी जनपद बक्सर बिहार दिग्विजय सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी केवई बुजुर्ग थाना हंडिय़ा जनपद प्रयागराज इरशाद अली खान पुत्र मोहम्मद अली खान निवासी 22ध् 32 ताशकंद मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज

बड़ी सफलता

देवेंद्र सिंह उर्फ छोटू पुत्र प्रह्लाद निवासी बटुबंधुरी चन्दूपुर थाना करारी जनपद कौशांबी पंकज दुबे पुत्र नन्हकऊ दुबे निवासी सुगनीपुर थाना सराय इनायत प्रयागराज शशी सिंह उर्फ आदित्य सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बलिहार थाना सेमरी बक्सर बिहार हाल.पता आवास विकास कॉलोनी योजनू.3 झूसी जनपद; प्रयागराज बताये गए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत सिंह ने बताया कि साहब मैं तथा मेरा साथी अंकित कुमार सिंह जो मेरे गांव का रहने वाला है। भारी मात्रा में गांजा सप्लाई का काम जिला प्रयागराज कौशांबी में करते हैं।

मैं अंकित सिंह निवासी सेमरी बिहार देवेंद्र सिंह उर्फ छोटू कौशांबी इरशाद अली खान निवासी सिविल लाइन इलाहाबाद दिग्विजय सिंह निवासी हंडिय़ा पंकज कुमार दुबे निवासी सराय इनायत जनपद प्रयागराज तथा सनी सिंह उर्फ आदित्य सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी बक्सर बिहार हालपता झूंसी जनपद प्रयागराज हम लोग सभी आपस में दोस्त हैं । मुझे तथा अंकित को गाजा भेजने के लिए एडवांस में देवेंद्र सिंह आदि के द्वारा पैसे मिले थे।

उनकी ब्रेजा गाड़ी संख्या यूपी 72 ए वाई 1444 को अपने पास रख लिया था मुझे उन लोगों से पैसा लेना था। और पंकज दुबे देवेंद्र आदि जो प्रयागराज के रहने वाले हैं ।यह लोग मेरी गाड़ी 9 सितंबर 21 को सुबह लाला नगर टोल प्लाजा से 2 किलोमीटर पहले मांग कर लेकर चले गए थे। मेरा अंकित सिंह देवेंद्र सिंह पंकज दुबे दिग्विजय सिंह सनी सिंह तथा इरशाद से पहले से गांजा तस्करी को लेकर संबंध है। तथा एक.दूसरे के यहां आना जाना भी रहता है।

इसी कारण मेरी टाटा नेक्सन गाड़ी को देवेंद्र सिंह आदि लेकर चले गए थे। मैं कहीं फस न जाऊं अपने बचाव में झूठा मुकदमा लिखवा दिया था ।अब हम लोगों की आपस में बात हो गई थी तो वे लोग गांजा लेने के लिए आए हैं और मेरी गाड़ी भी ले आए हैं । आज 2.5 कुंटल गांजा देने की बात थी किंतु माल पूरा नहीं मिला। जितना माल मिला है साथ लेकर आए हैं कि पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए । इतनी बड़ी मात्रा में गांजा मिलने पर युवकों से कड़ी पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel