योगी के जन्मदिन को लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने आयोजित की गोष्ठी

योगी के जन्मदिन को लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने आयोजित की गोष्ठी

-साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू महासंघ आयोजित कर रहा विभिन्न कार्यक्रम


महोबा । रिपोर्ट-अनूप सिंह ब्यूरो

विश्व हिंदू महासंघ द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान नवीन गल्ला मंडी में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहा योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु की कामना करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाते हुए संगठन को नई मजबूती प्रदान करने की कामना की।

          जानकारी के मुताबिक जनपद में विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आज जिलाध्यक्ष दीपक शुक्ला की अध्यक्षता में विश्व हिन्दू महासंघ महोबा द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान नवीन गल्ला मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रुद्र कुमार पाठक (प्रदेश अध्यक्ष,अधिवक्ता प्रकोष्ठ),मुख्य वक्ता संतोष मिश्रा (प्रदेश महामंत्री,मातृशक्ति प्रकोष्ठ),ज्योति करवरिया (प्रदेश मंत्री,मातृशक्ति),ममता त्रिपाठी(मंडल संयोजक,मातृशक्ति) विशिष्ट अतिथि महेश प्रजापति (अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ बाँदा) एवं बनारस से पधारे हुए अन्य पदाधिकारियो के विचारों को लोगों ने सुना। 

-साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू महासंघ आयोजित कर रहा विभिन्न कार्यक्रम

एवं बैठक में महंत योगी आदित्यनाथ की लंबी आयु की कामना करते हुए उनके मिशन को आगे बढ़ाते हुए संगठन को एक नई मजबूती प्रदान करने के लिए आज अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा धर्मेंद्र चौरसिया को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री व प्रदेश मंत्री की सहमति से मातृशक्ति प्रकोष्ठ से गनेशी गुप्ता को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। साथ ही सप्ताह में चलने वाले सभी कार्यक्रमो को सुचारू रूप से चलाकर कार्यक्रम के अंतिम दिन संत सम्मान कर कार्यक्रम को समापन किया जाएगा।


बैठक में उपस्थित महोबा नगर अध्यक्ष हर्ष परिहार, अजय पुरवार, भगवती सोनी, सौरभ तिवारी, गोपाल शुक्ला, सोनू बाबा, कालका द्विवेदी, संदीप चौरसिया, अनुज अवस्थी, राजू गुप्ता, हेमंत श्रीवास, दीपक वर्मा, सागर चौरसिया, शुशील तिवारी, ईश्वर दास राजपूत जी,दारा ठाकुर, सात्विक साहू, आनंद कुशवाहा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel