एक मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन”मुख्यालय स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ सम्पन्न।

एक मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन”मुख्यालय स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ सम्पन्न।

स्वयं का रोजगार स्थापित कर विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं ।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर-

वर्तमान त्योहारी सीजन के द्रष्टिगत अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को एक मंच पर कारोबार करने एवं अन्य आवश्यकता हेतु आसानी से ऋण स्वीकृत किए जाने एवं बैंक संबंधी विभिन्न गतिविधियों को एक मंच के साथ जोड़ने के उद्देश्य हेतु “एक मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन”  वित्तीय सेवाएं विभाग,वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मुख्यालय स्थित  राजकीय महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि  इंडियन बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी रहे । 


   इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि बैंकों द्वारा ग्राहकों से मधुर व्यवहार अपनाकर बैंकों द्वारा और अच्छी प्रगति प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं  के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने सहित अन्य जरूरत के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है इससे लोग अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर विकास की मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि

लाभार्थियों/ ग्राहकों द्वारा ऋण लेकर उसको समय से चुकाया जाए ताकि बैंक का खाता एनपीए ना होने पाए तथा आपको जरूरत के समय  लोन उपलब्ध हो सके । उन्होंने कहा कि साहूकारों बिचौलियों के जाल में ना फँसकर बैंक में जाकर ऋण हेतु अवश्य संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं में इसी प्रकार सहयोग की भावना के साथ एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को ऋण स्वीकृत किया जाए  तथा जो लक्ष्य दिया गया है उसको सभी बैंक अवश्य पूर्ण करें।

      क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी ने कहा कि बैंकों द्वारा अपना सीडी रेशियो 60% से ऊपर ले जाया जाए , ज्ञात हो कि वर्तमान में यह 52% है ।उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या हो तो अपने संबंधित बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक से अवश्य सम्पर्क किया जाय। उन्होंने कहा कि ऋण लेने के उपरांत उसको समय से अदा करें ताकि आपका सिविल स्कोर अच्छा रहे , व जरूरत के समय  समय से लोन आदि का लाभ मिल सके ।

 उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं उनके द्वारा जनधन खाते अवश्य खुलवाएं जाएं। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना में भी पंजीयन कराकर  इसका लाभ लिया जाए । कहा कि बैंकों के लिए ग्राहक ही सर्वोपरि है अतः  उसकी समस्या का समाधान अवश्य निकाला जाए ।उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए।     


       इस दौरान  कैंप में समस्त बैंक के द्वारा अपने- अपने बैंक के स्टाल लगाते हुए बैंक की ऋण प्रदान करने वाली योजनाओ यथा- कृषि ऋण,रिटेल, एम.एस.एम.ई. ,वाहन ऋण, शिक्षा ऋण,गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि योजनाओ एवं सरकारपरक रोजगार सम्बन्धी योजनाओ यथा- एन.आर.एल.एम. , एन.यू.एल.एम. ,पी.एम.स्वनिधि आदि अन्य विभागीय योजनाओ की जानकारी/ऋण स्वीकृति की कार्यवाही भी किया गया एवं  

इस कार्यक्रम में BHIM APP UPI PAYMENT ऑनलाइन पेमेंट ,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक ग्राहकों को इससे आच्छादित  करने का कार्य किया गया।  

  इस मौके पर बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए।

     कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक जे.के. ढींगरा ने किया।


  इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक मणि सुब्रमण्यम ,डिप्टी कमिश्नर स्वरोजगार कमलेश कुमार,डिप्टी जोनल हेड संदीप सिन्हा, मुख्य प्रबंधक अशोक राज,सुनील कुमार यादव,अमित कुमार शुक्ला सहित प्रगतिशील किसान, एसएचजी की महिलाएं तथा जन सामान्य मौजूद रहे।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel