पात्रो को मिले योजना का लाभ-डीएम ।

पात्रो को मिले योजना का लाभ-डीएम ।

जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है, उन सभी योजनाओं का रिपोर्ट करे प्रस्तुत  -- जिलाधिकारी


गौरव पूरी (रिपोर्टर)


ज्ञानपुर भदोही ।

भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थीपरक योजनाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिया की जो भी निर्माण कार्य कराए जाने है या निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन सभी योजनाओं को लोकार्पण शिलान्यास कराए जाने है। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया की जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है उन सभी योजनाओं का रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जो भी योजनाओं का टेंडर प्रक्रिया अभी चालू है या खुल गए है उन सभी योजनाओं का बजट सहित शिलान्यास कराए जाने हेतु रिपोर्ट अवगत कराए। जिलाधिकारी ने सीएनडीएस विभाग द्वारा नाली निर्माण में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा की जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापरक रूप से किया जाए संचालित पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाया जाए।

सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम वृद्धावस्था पेंशन राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना दिव्यांगजन पेंशन योजना सुगम्य भारत अभियान निराश्रित महिला पेंशन योजना अल्पसंख्यक कल्याण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल संरक्षण सेवाएं समेकित बाल विकास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन आयुष्मान भारत कोविड.19 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना सर्व शिक्षा अभियान स्वच्छ भारत मिशन दूरसंचार सेवाएं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारत सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनां संचालित की जा रही हैं

ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी विभागीय अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी गण अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें सभी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जाए

ताकि पात्र लाभार्थी आगे आकर सरकार की समस्त योजनाओं का भरपूर लाभ अर्जन करते हुए अपने परिवार का आर्थिक विकास को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत जनपद में जो निर्माण योजनाएं संचालित की जा रही हैं सभी में कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा पारदर्शिता अपनाकर निर्धारित समय अवधि के भीतर संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं ताकि इन कार्यक्रमों का शीघ्रता के साथ जन सामान्य को लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कोरोना वैक्सीन के कार्यक्रम को और अधिक गतिशीलता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने के संदर्भ में जो उनके द्वारा मार्ग निर्देश दिए गए हैंए अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए योजनाओं का लाभ जन.जन तक पहुंचाने की विशेष कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी मनोज कुमार राय, जिला अर्थ संख्याधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप, उपायुक्त स्वत: रोजगार अधिकारी श्याम कुमार एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel