विकलांग व्यक्ति के खिलाफ गाली गलौज घर में घुसकर मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

विकलांग व्यक्ति के खिलाफ गाली गलौज घर में घुसकर मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर 25 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया


भीटी अंबेडकर नगर। भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के ऊपर गाली गलौज  घर में घुसकर मारपीट समेत  एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जिसका एक हाथ पूरी तरह से विकलांग है। इसके बावजूद भी बिना जांच पड़ताल के ही त्रिवेणी  निषाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली कि रात करीब 8:00 बजे बनराजा समाज के ऊपर अराजक तत्वों द्वारा लाठी-डंडे समेत लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया था।

 मारपीट के दौरान 19 लोग घायल हुए थे जिसमें पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर 25 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद जो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं कुछ दबंग नेताओं के सामने भीटी थानाध्यक्ष को झुकना पड़ा और उनके खिलाफ भी दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करना पड़ा। जिसमें सत्येंद्र, सुनील, त्रिवेणी, टीनू, भुल्लर, राजकुमार, भागीरथी, गीता, रीमा, मालती, मनजीत, दीपक सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ गाली गलौज समेत घर में घुसकर मारपीट व एससी-एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel