बैनामा की भूमि से अधिक पर अतिक्रमण कर किया निर्माण

बैनामा की भूमि से अधिक पर अतिक्रमण कर किया निर्माण

शिकायतकर्ता को पुलिस ने थाने पर बैठाया


शाहजहांपुर । भाजपा सरकार में अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिए जाने के बावजूद जिला प्रशासन पर बैठे जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा खुलेआम न्यायालय की अवमानना करने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला जनपद के थाना सदर बाजार पुलिस की शह पर बेनामी से अधिक भूमि पर कराया गया अतिक्रमण करा दिया गया अवैध रूप से निर्माण करा रहे लोगों के खिलाफ जब शिकायत की गई तो पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाने पर बैठा लिया।

जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय आत्मानंद गुप्ता निवासी सदर बाजार बहादुरगंज थाना सदर बाजार ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर न्यायालय के विरुद्ध तरीके से बेनामी से अधिक भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कराए जाने की शिकायत की थी शिकायतकर्ता ने बताया थाना सदर बाजार के बहादुरगंज में प्रार्थी के घर के सामने ही महेश चंद्र गुप्ता तथा राम गोपाल गुप्ता आदि का मकान है राम गोपाल गुप्ता आदि ने 102 वर्ग मीटर का बैनामा भूमिका कराया था उक्त लोगों द्वारा बैनामा से अधिक भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। इस संबंध में सरकार बनाम राम गोपाल गुप्ता बाद संख्या 28 /2017-18 लंबित है।

 जिसमें न्यायाधीश के आदेश अनुसार नगर निगम के जूनियर इंजीनियर के निरीक्षण कर आख्या दी गई थी जिसमें अतिक्रमण का होना पाया गया था रामगोपाल आदि ने राजनैतिक पुलिस प्रशासन के धनबल के चलते संरक्षण में निर्माण कार्य करा रहे हैं इसकी शिकायत जब प्रार्थी द्वारा सदर बाजार पुलिस को दी गई तो जिम्मेदार पुलिस ने प्रार्थी को थाने पर बैठा लिया तथा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई

प्रार्थी ने जिला पुलिस अधिकारी से तत्काल अतिक्रमण को गिराए जाने तथा अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। कुल मिलाकर थाना सदर बाजार के पुलिस योगी आदित्यनाथ के अभियान को पलीता लगाने में लगे हुए हैं।

सड़क हादसे मे  तीन की मौत दो की मौके पर , प्रधान पति की इलाज के दौरान मौत

शाहजहांपुर।बंडा ब्लॉक से अपने गांव बिरहाना बुजुर्ग जा रहे प्रधान पति की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। गांव के रोजगार सेवक सुरजीत कुमार  गांव के ही मोहम्मद रियाज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जब कि प्रधान पति अरविंद कुमार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें बंडा सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। तीनों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हे बरेली रेफर कर दिया था ।

तो वही बरेली इलाज के दौरान बुधवार करीब दिन के 12:00 बजे प्रधान पति अरविंद कुमार की भी मौत हो गई।आपको बता दें की वर्तमान प्रधान पति अरविंद कुमार ग्राम सभा के कार्य से बंडा ब्लाक कार्यालय में आए हुए थे। देर शाम मंगलवार करीब 7:00 बजे बंडा से करीब 4 किलोमीटर दूर गांव भौरखेड़ा खुर्द के पास कार आनत्रिंत होकर खाई में जाकर पलट गई थी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई ।आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को निकाला था। सूचना पाकर बंडा पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच सुरजीत मोहम्मद रियाज की मौके पर ही मौत हो गई थी ।

घायल अरविंद कुमार ,सुनील कुमार, राजेश कुमार को बंडा सी एच सी पर भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देख बरेली रेफर कर दिया था।बंडा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने  दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर सुरजीत की मौत से पत्नी अलका रानी पुत्र अनुज कुमार व पुत्री नैना का रोरोकर बुरा हाल है। तो वहीं मृतक मोहम्मद रियाज की मौत से पत्नी हुस्ना बेगम पुत्र जुनैद उवैश का रो रो कर बुरा हाल है।

इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के 12:00 बजे करीब प्रधान पति अरविंद कुमार की  बरेली एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था तो वही इलाज के दौरान मौत हो गई ।जैसे ही विरहना बुजुर्ग की प्रधान किरण देवी को अपने पति अरविंद कुमार की मौत की खबर लगी, तो घर में कोहराम मच गया । आस पास गांव के लोग एकत्रित होना शुरू हो गए ।गांव में हुई सड़क हादसे से 3 मौतों में क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।मृतक अपने पीछे पत्नी वर्तमान प्रधान किरण देवी, बेटा तेज प्रताप 5 वर्षीय ,व  बेटी आस्था को पीछे रोते बिलखता छोड़ गया है।

लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने विभिन्न मांगों को लेकर राजस्व परिषद अध्यक्ष मुकुल सिंघल को सौंपा मांग पत्र
राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति एवं अंतर मंडलीय ट्रांसफर कराए जाने की मांग

शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी एवं जिला मंत्री आलोक यादव ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुगल सिंगल को एक मांग पत्र सौंपते हुए लेखपालों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराए जाने एवं प्रदेश स्तर पर कई प्रकार की समस्याओं को लेकर 7 सूत्री मांग पत्र दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं जिला मंत्री आलोक यादव ने राजस्व परिषद अध्यक्ष को मांग पत्र देते हुए बताया की संपूर्ण प्रदेश में अधिकांश लेखपाल अपने गृह जनपद से दूर रहकर सेवाएं दे रहे हैं। जिससे सेवा कार्य में पारिवारिक बाधा उत्पन्न होती है।

 इस समस्या को लेकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए ।लगभग 30 -35 वर्ष तक सेवा करने वाले लेखपालों का राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की जाए। प्रदेश में लगभग 8000 पद लेखपालों के रिक्त चल रहे हैं। उन पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। प्रदेश के लेखपाल कई विभागों के कार्य अपने खर्चे पर कर रहे हैं। लेखपालों को मात्र ₹300 निर्धारित किया गया है। इस नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर ₹3000 प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाए।

लेखपालों का पद नाम परिवर्तित कर लेखपाल के स्थान पर राजस्व उपनिरीक्षक एवं शैक्षिक योगिता इंटरमीडिएट के स्थान पर स्नातक योग्यता निर्धारित की जाए। लेखपालों का ग्रेड वेतन 2000 के स्थान पर ₹28 00किया जाए ।  लेखपालों को अतिक्रमण अभियान हटवाने के लिए ट्रैक्टर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश मुगल सिंघल ने समस्त समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया है।

अवैध शस्त्र  सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक यस आनंद के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना परौर पुलिस द्वारा अभियुक्त रामसिंह पुत्र रामलडैते नि0 खजूरी थाना परौर को 01 नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अभियुक्त बलवीर कुमार पुत्र रामेश्वर नि0 चिनौर थाना सदर बाजार शाहजहाँपुर को एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना मदनापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवनारायण पुत्र धूमसिंह नि0 महियावर थाना मदनापुर को 01 नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में विभिन्न थानाक्षेत्र पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

25 अभियुक्त गिरफ्तार, 380 ली0 अवैध कच्ची शराब व 05 भट्टी बरामद

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक यस आनंद के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान के क्रम में 25 शराब माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया जिनसे 380 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा पांच भट्टी बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने हजारों लीटर लहन को नष्ट किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना परौर पुलिस द्वारा अभियुक्त सतीश पुत्र केशव नि0 जुआपुर थाना परौर शाह0 को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा 06 अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र रामगोपाल नि0 सरायसाधो नि0 जलालाबाद ,रविकान्त पुत्र राजबहादुर नि0 उपरोक्त ,जीतू पुत्र मुंशी नि0 उपरोक्त ,मनोज पुत्र नरेश नि0 प्रतापनगर थाना जलालाबाद ,रामकिशन पुत्र रामनाथ नि0 नौसारा ,रामरतन पुत्र वीरपाल शाहजहाँपुर को 110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना कोतवाली  पुलिस द्वारा अभियुक्त नजीर पुत्र साकिर नि0 वाला तिराहा थाना कोतवाली शाह0 को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

 थाना रौजा पुलिस द्वारा अभियुक्ता श्रीमती गीता पत्नी श्यामसिंह नि0 पींग थाना शाहजहाँपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना कांट पुलिस द्वारा अभियुक्तराजपाल पुत्र बुद्धपाल नि0 रहमाननगर नि0कांट ,आकाश पुत्र राकेश नि0 कजंडबस्ती व भारत पुत्र रीतपाल नि0 मधवामई थाना निगोही को 01 शराब की भटटी व 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना गढिया रंगीन  पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त अवनीश पुत्र गजराज व सत्यवीर पुत्र रामकिशोर नि0 भटिया थाना ग0रंगीन व बाबूराम पुत्र प्रताप नि0 सिमरा थाना ग0रंगीन को एक भट्टी व 25 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना अल्हागंज पुलिस द्वारा अभियुक्त इरफान पुत्र सुलेमान नि0 रामनगर मैनपुर को को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना कलान पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त रामसागर पुत्र रामचन्द्र नि0 लालपुर थाना कलान शाह0 ,आखीव सिंह पुत्र नन्हकू नि0सुनहरा थाना कलान ,मिथुन पुत्रध्यानपाल नि0 दाशनगर थाना कलान शाहजहाँपुर को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना सिंधौली  पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवकुमार पुत्र गजोधर नि0 दिवाली थाना शाहजहाँपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना खुटार पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त मंगल सिंह पुत्र सतनाम व लवजीत पुत्र सतनाम नि0 बरनई थाना खुटार को अपमिश्रित शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 75 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब 05 किलो यूरिया व भट्टी बरामद की गयी  एवं मुनकू पुत्र उजागरलाल नि0 बगियानाथ थाना खुटार को 20 ली0 कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना बण्डा  पुलिस द्वारा अभियुक्त रामकिशन पुत्र बुद्धलाल नि0 ताजपुर थाना बण्डा शाह0 को 01 भट्टी व 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना निगोही पुलिस द्वारा अभियुक्त अच्छू पुत्र राजवीर नि0 बिरसिंह थाना निगोही शाह0 को  को 01 भट्टी व 10 ली0  अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । संबंधित विभिन्न थाना क्षेत्रों के पुलिस द्वारा सभी अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 519/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel