जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों के संबंध में की शांति समिति की बैठक

जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों के संबंध में की शांति समिति की बैठक

हर्षोल्लास के साथ मनाये त्योहार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान


स्वतंत्र प्रभात 


उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कल देर शाम विकास भवन सभागार में आगामी दुर्गा अष्टमी नवमी दशहरा वारावफात दीपावली आदि विभिन्न त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए धर्मगुरुओं धर्माचार्य गणमान्य व्यक्ति ग्राम प्रधानों संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ  शांति समिति की बैठक की। 

बैठक में जिलाधिकारी ने बैठक में आए हुए विभिन्न धर्म गुरुओं से कहा विगत डेढ़ वर्षो से जनपद ही नहीं पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान था उसमें आप सभी के सहयोग से जनपद में कोरोनावायरस के समय में अच्छा काम हुआ है आज वर्तमान में जनपद में कोरोनावायरस के शून्य केस हैं यह सभी आप सभी के सहयोग का परिणाम है।उन्होंने कहा जिस प्रकार से आप सभी ने विगत वर्षों में सहयोग किया उसी प्रकार से मुझे आशा है कि आप सभी इस बार भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे जिससे कि जनपद में शांति पूर्वक प्रेम पूर्वक त्योहारों को मनाया जा सके।

 जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा यह त्यौहार हम सब के त्यौहार हैं इन्हें हर्ष उल्लास के साथ प्यार सद्भाव के साथ मनाया जाए किसी को किसी तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समस्या का समाधान कराएं।जिलाधिकारी ने कहा महा नवमी जैसे पावन पर्व पर मंदिरों में साफ सफाई रहे सड़कों पर साफ सफाई रहे कहीं भी जनपद में गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी की टीम समस्त अधिशासी अधिकारियों की टीम कार्य करें जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी प्रारंभ हो रहा है उससे पहले सभी तैयारी कर ली जाएं।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि विद्युत की आपूर्ति अच्छी रहनी चाहिए जो ट्रांसफार्मर खराब हो गए हो उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए उन्होंने डी पी आर ओ व समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र में साफ सफाई बेहतर रखें पानी की व्यवस्था होनी चाहिए जो हैंडपंप खराब पड़े हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। हम सब को एक दूसरे का सहयोग करना है उन्होंने कहा ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होना चाहिए कार्यक्रमों को बहुत ही सादगी के साथ किया जाए।पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा हम सभी को मिलकर जनपद की बेहतरी के लिए कदम उठाना है

 की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहारों को मनाना है किसी भी प्रकार की हुड़दंग से बचना है रामलीला दुर्गा पूजा कार्यक्रम के लिए इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए किसी भी प्रकार के अशांति न होने पाए हम सभी का पूरा प्रयास रहेगा कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो परन्तु उसके लिए आप सभी का सहयोग भी आवश्यक है शांति सफाई अच्छा वातावरण अच्छा पर्यावरण बच्चों के भविष्य के लिए कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यों को किया जाए।अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा साफ सफाई की व्यवस्था का ध्यान रखते हुए

 कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी लोग त्योहारों को मनाएं। विसर्जन करने के समय सीमित संख्या में ही लोग जाएं।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि खान पान की दुकानों मिठाई आदि की वृहद चेकिंग की जाए कि कहीं मिलावटी मावा तो नहीं आ रहा है या कहीं गुणवत्ता खराब तो नहीं है टीम बनाकर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा किसी तरह की झूठी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी ऐसे लोग पुलिस की नजर से बच नहीं सकते सोशल मीडिया पर अनावश्यक की खबरें कोई भी न डालें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट विजेता समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु आदि गणमान्य सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel