ट्रेनों का संचालन बंद होने से सवारियों की जेबों पर बढ़ रहा है बोझ

ट्रेनों का संचालन बंद होने से सवारियों की जेबों पर बढ़ रहा है बोझ

पलिया मैलानी के बीच शारदा नदी पर रेलवे ट्रैक के नीचे लगभग 14 मीटर गड्ढा हो गया है


रुपईडीहा बहराइच । नेपालगंज रोड से ज़िला मुख्यालय तक चलने वाली छोटी लाइन रेलवे पर सवारी गाड़ी का संचालन न होने के कारण नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया हुआ है ।  इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रहमान का कहना है कि करोना महामारी के कारण ब्रॉडगेज प्रकरण अधर में लटक गया है क्योंकि बजट अभी प्रदान नहीं किया गया है । जिसके कारण अभी ब्रॉड गेज का काम शुरू नहीं हो पाया । लेकिन छोटी लाइन के ट्रेनो का संचालन अभी होना चाहिए ।

उन्होंने यह भी बताया कि पलिया मैलानी के बीच शारदा नदी पर रेलवे ट्रैक के नीचे लगभग 14 मीटर गड्ढा हो गया है । जिसके रिपेयर का काम चल रहा है । पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन होने की उम्मीद है। ब्रॉडगेज का काम जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अभी शुरू नहीं हो सका। यात्रियों को नानपारा बहराइच , मिहिँपुरवा बिछिया , पलिया , मैलानी तक की यात्रा काफी महंगा किराया देकर करना पड़ रहा है। यात्रियों को लगभग 4 गुना किराया अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel