एन0आई0सी0 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ ।

एन0आई0सी0 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ ।

रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण  किया गया वर्चुअल के  माध्यम से ।


गौरव पूरी (रिपोर्टर)

भदोही । 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद भदोही शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सडक निर्माण में नवीन तकनीकी तथ्य के उपयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की यह ततकनीकी  अन्य जनपदों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ किया गया है इस तकनीकी में उच्च गुणवत्ता की सडक का निर्माण किया जाता है तथा शीघ्र ही समस्त जिलों में इसे अपनाने हेतु आदेश पारित किये जायेगें।

साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन ग्रामीण मार्गों का निर्माण करा दिया गया है उनका तत्काल निरीक्षण कर संबंधित फर्म को उसका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक भदोही रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,  संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel