उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गोरखपुर के बीआरसी खजनी पर धरना

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गोरखपुर के बीआरसी खजनी पर धरना

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गोरखपुर के बीआरसी खजनी पर धरना


स्वतंत्र प्रभात


शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गोरखपुर जिले के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर ब्लाक में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों द्वारा एकत्रित हो विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाया गया। उसी क्रम में खजनी ब्लाक के बेसिक शिक्षा खण्ड कार्यालय खजनी के प्रांगड़ में धरना  प्रदर्शन व नारेबाजी  के साथ अपनी माग किए  । उक्त प्रदर्शन में शामिल हुए शिक्षकों की भारी भीड़ देखी गई ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पहले से ही शिक्षक हितों की कई मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराता रहा है किन्तु सरकार द्वारा उन मांगों को गंभीरता पूर्वक न लिए जाने पर पुनः 21 सुत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। खजनी बीआरसी पर शिक्षकों संग धरना दे रहे गोरखपूर के खजनी शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय एवं ब्लाक के मंत्री रामानन्द मौर्य ने शिक्षकों को ललकारते हुए कहा कि संघ द्वारा की गई मांग जायज है

और उसके आप हकदार हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और उसमें कार्यरत सभी लोग एक परिवार के जैसे है चाहे वे अध्यापक हो या शिक्षा मित्र, अनुदेशक या रसोईया हो। इन लोगों को मिलने वाले जायज़ हक को यदि सरकार द्वारा नजरअंदाज   किया जाएगा तब शिक्षक संघ चुप नहीं बैठेगा। 

पांडेय ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईयों के जायज मांगों को लेकर किया जा रहा है। यदि सरकार इन मांगों पर विचार नहीं करेगी तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगे की रणनीति बनाते हुए जिला से लेकर प्रदेश तक धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित करने पर मजबूर होगी । कार्यक्रम में  राजेश पांडेय जिला उपाध्यक्ष , संतोष तिवारी,ब्लाक मंत्री  रामानंद मौर्य , श्रीप्रकाश तिवारी , आशुतोष तिवारी , अरविंद पाठक , सुरेंद्र सिंग सुधीर मिश्रा ,अंजनी तिवारी सुबास यादव, दिलीप ,आभा पांडेय ,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel