यातायात दिवस पर थानाध्यक्ष ने बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ, निकाली रैली

यातायात दिवस पर थानाध्यक्ष ने बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ, निकाली रैली

यातायात नियमों का पालन कर एक तरफ जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे


पनियरा, महराजगंज। थाना क्षेत्र में स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज पनियरा में सोमवार को स्थानीय पुलिस की पहल से बच्चों ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। यह रैली स्कूल से होते हुए

पनियरा कस्बा और ब्लॉक परिसर होते हुए स्कूल पर वापस आया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पनियरा संजय कुमार मिश्र ने बच्चों को यातायात का नियम बताया। इस मौके पर पनियरा निरीक्षक ने कहा कि सिर सलामत तो सब सलामत, इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन एवं चिन्हों पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने बताया कि काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें, वाहन चलाते समय दस  मीटर की दूरी बनाए रखें, बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाएं।

 सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। दो पहिया वाहन पर किसी भी हाल में तीन सवारी न चलें। आगे उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर एक तरफ जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं आप सुरक्षित रहकर परिवार भी सुरक्षित रख सकते हैं, यातायात नियमों के प्रति जागरुकता ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकती है। जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। यातायात नियमों का पालन कर हम इसे सुरक्षित कर सकते है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकेंद्र सिंह, साबित अली, उमाशंकर प्रजापति, अद्दया गुप्ता, अनिल, अनूप मद्धेशिया, संतराज यादव, संतु प्रसाद, अविनाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel