आयोजित विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चलाया

आयोजित विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चलाया

किन्तु आज भी भारतीय समाज में विधि के सामान्य ज्ञान का अभाव देखने को मिलता है। 


 स्वतंत्र प्रभात 
 

उरई जालौन भारत आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। शिक्षा एवं तकनीक तथा अन्य सभी क्षेत्रों में देश ने उल्लेखनीय प्रगति कर ली है, किन्तु आज भी भारतीय समाज में विधि के सामान्य ज्ञान का अभाव देखने को मिलता है। 


ऐसे में विधिक जागरूकता की बहुत आवश्यकता है, ताकि सामान्यजन दैनिक जीवन से जुड़े सामान्य कानूनों को जान व समझ सके। इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं इसके अधीनस्थ कार्यरत तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा आम-जनमानस के मध्य, द्वार-द्वार पहुंच कर विधिक सेवाओं, सुविधाओं तथा कानून की सामान्य जानकारी देने का सतत् अभियान चलाया जा रहा है 


उक्त विचार माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना द्वारा तहसील सभागार कालपी में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गत दिवस आयोजित विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये गये। जनपद  न्यायाधीश श्री सक्सेना ने बताया कि जनपद जालौन के सभी 09 विकास खण्ड क्षेत्र में 50-50 टीमों का गठन किया जा रहा है,


 जो नगर-नगर और गांव-गांव भ्रमण करते हुये घर-घर जाकर जिले की सम्पूर्ण आबादी को विधिक रूप से साक्षर करने का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करेंगे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा इस सम्बन्ध में बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव के अधीन प्लान आॅफ एक्शन के अन्तर्गत पूरे जनपद में सभी स्थानों पर विधिक जागरूकता अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। 

इस अभियान के अन्तर्गत जो टीमें तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर बनायी गयी हैं, उसमें पराविधिक स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुयें, समाजसेवी और छात्र-छात्रायें शामिल हंै। ये आपस में छोटे-छोटे समूह बनाकर दिन प्रतिदन प्रातः काल से ही अपने अभियान पर निकल पड़ते हैं 


और नगर-नगर व गांव-गांव भ्रमण कर सभी वादकारियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की हेल्पलाइन नं0 15100 तथा गूगल प्ले स्टोर से नालसा मोबाइल एप डाउनलोड करके विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं तथा स्वयं भी विधिक सहायता दे रहे हैं     इसी क्रम में अध्यक्ष तहसील बार संघ कालपी श्री ग्यादीन अहिरवार, कोषाध्यक्ष श्री रवीन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel