फर्जी एआरटीओ का पुलिस ने किया खुलासा,दो अभियूक्तों को किया गिरफ्तार ।

फर्जी एआरटीओ का पुलिस ने किया खुलासा,दो अभियूक्तों को किया गिरफ्तार ।

फर्जी आरटीओ कर्मी बन कर वसूली कर रहे दो युवकों को औराई पुलिस ने दबोचा ।


ए .के. फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोतवाली औराई  में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। खुलासे में फर्जी आरटीओ बन कर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है । इस गिरोह के पकड़े गये दो पास से एक ब्रेजा कार यूपी 63 ए.के. 8384 बरामद हुई, और तीन अदद मोबाइल के साथ अवैध वसूली के 15 हजार रुपए नगद भी बरामद हुए हैं।

   जिले के थाना औराई में राष्ट्रीय राजमार्ग और मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर फर्जी आरटीओ बनकर ट्रक के कागजों को चेक करके ओवरलोड ट्रकों को पार कराने वाले गिरोह द्वारा अवैध वसूली करने वाले शातिरों पर अंकुश लगाने हेतु संबंधित थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक भदोही राम बदन सिंह ने निर्देशित किया था। उक्त निर्देशन के अनुपालन में थाना औराई प्रभारी निरीक्षक मय हमराह श्रीजी ढाबा उगापुर के पास से ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसा वसूलते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। ट्रक चालक से पैसा देने के संबंध में कारण पूछने पर ट्रक चालक ने बताया कि साहब यह लोग अपने को आरटीओ का आदमी बताकर गाड़ी पास कराने के नाम पर हर गाड़ी से ₹500 प्रति चक्कर लेते हैं ।

तथा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों  द्वारा पूछने पर कुछ दूरी खड़ी वाहन ब्रेजा कार यूपी 63 एके 8384 की तरफ इशारा करते हुए बताया, कि हम लोगों के साथ और लोग उस कार में बैठे हैं । पुलिस वाले उस कार के तरफ बढ़े तो कार के पास खड़ी मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति बैठकर तेजी से उगापुर बाजार के तरफ तथा तीन आदमी पैदल अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहे। भागे गए व्यक्तियों के बारे में पूछताछ पर बताया गया कि हम लोगों के साथ ओवरलोड ट्रकों को पास कराने और लोग उस कार में बैठे हैं। वह लोगों को पास कराने का कार्य बड़े पैमाने पर करते  है ।

तथा जितना भी पैसा मिलता है सुबह हम लोग आपस में बांट लेते हैं। हम लोगों का एक अंतर्जनपदीय गिरोह है। जो सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर आदि जनपदों में खनन विभाग और पर आरटीओ का लोकेशन लेकर ट्रक चालकों व मालिकों से संपर्क कर पास कराते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध वसूली का 15 हजार रुपए नगद वह तीन मोबाइल फोन बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 240/2021 धारा 384,431,419, 420 भादवि पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आशीष कुमार मिश्रा पुत्र विद्या कांत मिश्रा निवासी पट्टीनाथराम थाना मेजा खास जनपद प्रयागराज तथा दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रोहित कुमार दूबे पुत्र आनंद देव दूबे निवासी गोपालपुर राजापुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर बताया गया । मौके से फरार अभियुक्तों के नाम धनंजय मिश्रा पुत्र अज्ञात हाल पता ज्ञानपुर गोपीगंज, सुनील तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी निवासी: त्रिलोकपुर थाना औराई जनपद भदोही , मुन्ना दुबे पता अज्ञात,  सूर्यकांत तिवारी उर्फ अप्पू तिवारी पुत्र राम शिरोमण तिवारी निवासी अरगी सरपती थाना विंध्याचल,

मिर्जापुर, वह अन्नू पांडेय पुत्र विनोद पांडे निवासी रमई पट्टी-मिर्जापुर, और छठा अभियुक्त  अनूप दूबे उर्फ झुन्डी दूबे निवासी पथरहिया, मिर्जापुर बताया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी औराई सदानंद सिंह, उपनिरीक्षक मक्खन लाल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह, शेराफुल हसन, मनीष कुमार गौड़, संदीप यादव शामिल रहे। हालांकि, कुल दो साथी भागने में कामयाब नहीं हो सके।और शेष उपरोक्त छह अभियुक्त घटनास्थल से  फरार होने में सफल रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel