लीड कान्वेंट स्कूल में यातायात पुलिस माह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

लीड कान्वेंट स्कूल में यातायात पुलिस माह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

च्चों के बीच यातायात विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता शुरू की गई


 शाहजहांपुर । कॉन्वेंट स्कूल में यातायात पुलिस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टी. सरवणन (सी ओ सिटी), विशिष्ट अतिथि  रितेंद्र प्रताप सिंह ( ट्रैफिक इंस्पेक्टर), सचिन बाथम (महानगरअध्यक्ष व्यापार मंडल),  निदेशक मोहम्मद जमाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती तराना जमाल सर्व धर्म चिन्ह के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया तत्पश्चात कक्षा 2 3 4 एवं 5 की छात्राओं ने स्कूल गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री टी. सरवणन (सी ओ सिटी) ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यह बताया कि यातायात नियम नियमों का पालन करना हमारे लिए कितना आवश्यक है साथ ही उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल की भी जानकारी दी कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए बच्चों के बीच यातायात विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता शुरू की गई जिसमें लगभग स्कूल के 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हादी खान व आफ़रीन निदा  द्वितीय स्थान युसरा खान व जीवा सिंह , तृतीय स्थान मोहम्मद अशर व नैना सिंह को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिथि गणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में अमुक्ता सिंह, अक्षिता सक्सेना नवा नबा खान, यूसरा खान, आस्था सक्सेना,  यमन बी, अनमता, इकरा खान,हंशिका बाजपाई, अनुष्का सक्सेना आदि बच्चों का सहयोग रहा।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका साधना बोस,रीमा सक्सेना रूपा सिंह,आस्था मिश्रा, ज्योति शुक्ला, कशिश सक्सेना, दीपशिखा गुप्ता, खुशबू सक्सेना, तरन्नुम खान, वैशाली सक्सेना,नाजिया खान, चांदनी अनवर, सुमन देवी, अदीबा सलमान, संजना वर्मा, सैयदा रुकैया, फराह खान, नीतू सक्सेना, गुरप्रीत कौर, तरन्नुम अजमी, तूलिका बाजपाई, शकील अहमद, मुईज, कौशलेंद्र सिंह, संतोष सक्सेना, जीशान खान आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel