राशन कार्ड धारकों को अब मार्च 2022 तक मिलेगा निशुल्क राशन

राशन कार्ड धारकों को अब मार्च 2022 तक मिलेगा निशुल्क राशन

राशन कार्ड धारक अब मार्च 2022 तक अपना राशन कोटेदार के माध्यम से निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे


हमीरपुर जिलाधिकारी  डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में खाद्य तथा रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन अथवा उससे संबंधित अन्य शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 18001800150 पर अथवा  जिला शिकायत निवारण अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के मोबाइल नंबर 9454417604 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

इस पर शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित निराकरण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा प्रत्येक माह नियमित रूप से राशन कार्ड धारकों के विद्युत बिल जनरेट किए जाएं ताकि कोटेदारों के माध्यम से अधिक से अधिक विद्युत बिल जमा कराया जा सके।

जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया कि वर्तमान समय में माह मई 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत यूनिट के अनुसार निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है जो माह नवम्बर 2021 तक प्रतिमाह वितरण कराया जा रहा था ,  अब यह निशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है ।

 जिससे समस्त राशन कार्ड धारक अब मार्च 2022 तक अपना राशन कोटेदार के माध्यम से निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।बैठक में जिलाधिकारी ने अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए।बैठक में सीएमओ डॉ एकेे रावत, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सरस तिवारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर, तथा कोटेदार प्रतिनिधि के रूप में धर्मवीर प्रदेश सचिव फेयर प्राइसशॉप वेलफेयर ऐसोसिएशन उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel