कृषि विज्ञान केंद्र पर विशेष राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान- अपशिष्ट से खुशहाली का किया गया आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र पर विशेष राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान- अपशिष्ट से खुशहाली का किया गया आयोजन

फैलाने पर जोर दिया तथा समाज के प्रत्येक सदस्य को फैली हुई गंदगी की सफाई करने हेतु प्रेरित किया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

 बस्ती जिले में आज मंगलवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती पर विशेष राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान- अपशिष्ट से खुशहाली, का आयोजन किया गया ।


 इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ. एस.एन.सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने यह सीख दी कि यदि सामूहिक स्वच्छता के प्रति उत्तरदायित्व का बोध नहीं हो तो ऐसी स्वच्छता सिर्फ दिखावा है महात्मा गांधी ने गंदगी न फैलाने पर जोर दिया तथा समाज के प्रत्येक सदस्य को फैली हुई गंदगी की सफाई करने हेतु प्रेरित किया।


 अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत की आधारशिला रखी थी तथा उनका सपना था कि स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाए जिससे देश के सभी नागरिक मिलकर घर आंगन, सड़क, जलाशयों ,शौचालयों को साफ सुथरा रखें जिससे निरोगी, स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके।

 इसके लिए आवश्यक है कि घर के अपशिष्ट एवं फसलों के अवशेषों से जैविक खादों को तैयार करें व अपने फुलवारी एवं खेतों में इस खाद का प्रयोग कर किसान खेती को लाभकारी बना सकते हैं।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel