जंगली भालू ने ग्रामीण पर किया हमला 

महुआ बीनकर लौट रहा था बापिस,कड़ी संघर्ष कर बचाई जान

जंगली भालू ने ग्रामीण पर किया हमला 

ललितपुर मड़ावरा।
 
जनपद ललितपुर के वन क्षेत्र मड़ावरा व थाना गिरार अंतर्गत धौरी सागर गाँव में जंगली भालू ने रविवार को एक ब्यक्ति के उपर अचानक हमला कर उसे ज़ख्मी कर दिया है, हमला के बाद ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया और किसी तरह उसने लहूलुहान अवस्था में मौके से भागकर अपनी जान बचाई व ग्रामीणों ने उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया।
 
घटना के विवरण में ज्ञात हुआ कि धौरी सागर गांव के मजरा सकरा निवासी रघुवीर पुत्र गज्जू यादव अपने पुत्र के साथ अले भोर महुआ बीनकर बापिस लौट रहा था, तभी पीछे से जंगली भालू में हमला कर दिया। घटना के बाद रघुवीर बुरी तरह घायल हो गया व पुत्र के साथ मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक उपचार कराया। उसे पैर में गम्भीर घाव बताए गए जो भालू के काटने से आये व खून का भी काफी रिसाव हो गया। 
 
वन क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि एक ग्रामीण महुआ के फूल बीनने के लिए जंगल की ओर गया था इसी दरमियान उसके ऊपर पीछे से भालू ने हमला कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि ग्रामीण को ज्यादा चोटें नहीं आई। फिलहाल बो ठीक है। लेकिन एहतियात के तौर पर जंगल में या तो प्रयास भर जाना नहीं चाहिए और अगर जाते भी हैं तो अकेले न जाये। कोई जानवर हमला करे तो शोर-गुल करके उसे भगाया जा सकता है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका: क्या जेम्स बर्गम को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनेगे डोनाल्ड ट्रंप ? नॉर्थ डकोटा के गवर्नर के बारे में अमेरिका: क्या जेम्स बर्गम को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनेगे डोनाल्ड ट्रंप ? नॉर्थ डकोटा के गवर्नर के बारे में
International Desk डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह बर्गम को उपराष्ट्रपति के तौर पर चुनंगे या नहीं।...

Online Channel