दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समय सारणी जारी

दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समय सारणी जारी

अलीगढ़,। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत विश्वविधालय द्वारा मास्टर फीस लॉक करने के उपरान्त पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में फीस एवं सीट शून्य प्रदर्शित होने के कारण शासन द्वारा विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेन्सी, जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान का सीट वेरिफिकेशन, फीस सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उपलब्ध बजट की सीमा के अन्तर्गत रहते हुये नियमानुसार छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान किये जाने के सम्बन्ध में समय सारणी जारी की गयी है।


उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि 08 मई से 13 मई तक विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा वास्ताविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लाक करने के साथ ही सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठ््यक्रम, पाठ््यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना एवं अपात्र छात्रों, पाठ््यक्रमों, संस्था को ब्लाक किया जाएगा। 08 मई से 14 मई तक जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस का सत्यापन किया जाएगा

जिसके तहत प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा भरी गयी फीस को अथवा स्वयं फीस अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करके लॉक किया जाएगा। 16 मई तक राज्य एन0आई0सी0 द्वारा परीक्षणोंपरान्त डाटा जनपदीय लॉगिन पर उपलब्ध कराया जाएगा। 16 मई से 22 मई तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा लॉक किया जाएगा। 24 मई तक राज्य एन0आई0सी0 द्वारा मांग सृजित कर निदेशालय की लॉगिन पर डिमाण्ड उपलब्ध कराई जाएगी। 31 मई तक निदेशालय स्तर से धनराशि अन्तरण की कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel