छप्पर में लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख।  

छप्पर में लगी आग गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख।  

  स्वतंत्र प्रभात    
 कोराव प्रयागराज।
 
कोराव तहसील के करपिया गांव में बीते  शनिवार के दिन शाम को 5 बजे के आसपास राजेंद्र प्रसाद तिवारी के छप्पर में आग लग गई जिससे छप्पर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि करपिया गांव में दोपहर  के समय अज्ञात कारणों से आग लग गई थी जिससे गांव के कई किसानों के खेत में रखा भूसा और पुआल जलकर राख हो गया था
 
सूचना पर तहसील प्रशासन की राजस्व विभाग  की टीम ने मोके पर पहुंच कर किसानों के नुकसान जांच की गई लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी और उसी दिन शाम को पांच बजे  हवा के तेज झोका से हमारे भी खेत मे रखे पुआल और छप्पर में लग गई जिससे छप्पर में रखा ढेर सारा सामान जलकर खाक हो गया राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मैं घर में काम कराने के वास्ते अपने छप्पर दो तख्त , चारपाई,हस्ती पाइप, बीस बोरी सीमेंट , और कुछ अनाज जलकर खाक हो हमारा लगभग पच्चास हजार रुपए का नुकसान हो  गया
 
लेकिन अभी तक कोई  प्रशासन व राजस्व विभाग के कर्मचारी नही आए  हम जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel